सब्सक्राइब करें

Donald Trump: ट्रंप के हाथों पर दिखे नीले-बैंगनी रंग के स्पॉट, ये चोट या फिर किसी गंभीर समस्या के लक्षण?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 23 Jan 2026 03:07 PM IST
सार

Davos 2026: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर गहरे नीले और बैंगनी रंग के निशान देखे गए हैं। उनकी सेहत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कहीं ट्रंप किसी गंभीर बीमारी का शिकार तो नहीं हो गए हैं?

विज्ञापन
Davos WEF 2026 President Donald Trump shows significant bruising on his hand know its causes
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI

स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 पर इन दिनों पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। राजनीतिक और व्यापारिक चर्चाओं से इतर यहां से सामने आ रही दो तस्वीरें भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं। 


 

  • पहली तस्वीर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की है, जिसमें उनकी आंखों में खून के धब्बे और सूजन देखे गए।
  • वहीं दूसरी तस्वीर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है, जिसमें उनके हाथ पर गहरे नीले और बैंगनी रंग के निशान नजर आ रहे हैं।


जब हाथों पर दिख रहे इस निशान के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा, उनका हाथ टेबल से टकरा गया था, जिसकी वजह से यह नीला धब्बा दिख रहा है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने एक बार फिर से बताया कि वह लंबे समय से डोज से अधिक मात्रा में एस्पिरिन लेते हैं।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। कहीं ट्रंप किसी गंभीर बीमारी का शिकार तो नहीं हो गए हैं?


(ये भी पढ़िए- फ्रांस के राष्ट्रपति की आंखों में दिखे खून के धब्बे और सूजन, कहीं ये कोई गंभीर समस्या तो नहीं)

Trending Videos
Davos WEF 2026 President Donald Trump shows significant bruising on his hand know its causes
सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? - फोटो : Amarujala.com

ट्रंप के हाथ पर नीले धब्बे, क्या है वजह?

ट्रंप की सेहत को लेकर अमर उजाला में 3 जनवरी 2026 को प्रकाशित रिपोर्ट में हमने सवाल उठाए थे कि क्या ट्रंप हार्ट को हेल्दी रखने के लिए 'जान से खेल' रहे हैं?

फिलहाल राष्ट्रपति के हाथों पर गहरे बैंगनी और नीले रंग के निशान को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा कि ट्रंप का हाथ साइनिंग टेबल के कोने पर टकरा गया था जिसकी वजह से ये निशान हैं।

हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेरेमनी के वीडियो फुटेज की समीक्षा में ऐसा कोई पल नहीं दिखा जब ऐसी कोई घटना हुई हो, हालांकि यह मुमकिन है कि चोट कैमरे के सामने न लगी हो।

अब सवाल ये है कि क्या ट्रंप के हाथों पर दिख रहे ये निशान एस्पिरिन दवा के साइड-इफेक्ट्स की वजह से हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन
Davos WEF 2026 President Donald Trump shows significant bruising on his hand know its causes
दावोस में डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : PTI

हाई डोज में एस्पिरिन दवा लेते हैं ट्रंप

जनवरी 2026 की शुरुआत में, द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने हाथों पर रहस्यमयी निशानों के बारे में बात की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह रोजाना एस्पिरिन की हाई डोज लेते हैं। डॉक्टरों के मना करने के बावजूद वह लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं।

ट्रंप का मानना है कि इस प्रेक्टिस से खून के थक्के जमने और इसके कारण होने वाले हृदय रोगों की समस्याएं कम होती हैं। ट्रंप ने कहा, मैं अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहता हूं, इसलिए ऐसा करता हूं।
 

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी (नाम न बताने की शर्त) ने कहा कि एक दिन पहले की तस्वीरों में प्रेसिडेंट के हाथ पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे थे। इवेंट की शुरुआत की दूसरी तस्वीरों और वीडियो से ऐसा लगता है कि जब प्रेसिडेंट साइनिंग सेरेमनी रूम में आए, तब उनके हाथ पर रंग में कोई बदलाव नहीं था।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने कई बार बयानों में कहा है कि ट्रंप का हाथ रोजाना एस्पिरिन लेने और बार-बार हाथ मिलाने की वजह से चोट और इस तरह के निशानों प्रति ज्यादा संवेदनशील है। पिछले कुछ महीनों में कई तस्वीरों में उनके हाथों पर रंग में बदलाव दिखे जा चुके हैं।

Davos WEF 2026 President Donald Trump shows significant bruising on his hand know its causes
एस्पिरिन दवा के ओवरडोज से होने वाली दिक्कतें - फोटो : Freepik.com

तो क्या ये एस्पिरिन दवा का साइड-इफेक्ट है?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए ट्रंप ने खुलासा किया था कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह से कहीं ज्यादा मात्रा में रोजाना एस्पिरिन दवा ले रहे हैं। ट्रंप कहते हैं, ये एक ऐसी आदत हैं कि जो मैं दो दशकों से ज्यादा समय से पालन कर रहा हूं।  डॉक्टर चेतावनी देते रहे हैं कि इससे रक्तस्राव हो सकता है और त्वचा पर नीले निशान हो सकते हैं। 

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप के डॉक्टर, नेवी कैप्टन सीन बारबाबेला ने बताया कि राष्ट्रपति "कार्डियक प्रिवेंशन" के उपाय के तौर पर हर दिन 325 मिलीग्राम एस्पिरिन लेते हैं, जो आमतौर पर दी जाने वाली खुराक (81 मिलीग्राम) से चार गुना ज्यादा है। 

हाई डोज में एस्पिरिन दवा के हो सकते हैं गंभीर  दुष्प्रभाव

क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार इस दवा के ओवरडोज से कई तरह के गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। कुछ मामलों में इसके जानलेवा दुष्प्रभावों का भी खतरा हो सकता है।

  • इससे त्वचा पर छोटे लाल या बैंगनी धब्बे हो सकते हैं। सुनने की क्षमता में भी कमी होने का जोखिम रहता है।
  • एस्पिरिन दवा के कारण लिम्फ नोड्स में सूजन के साथ किडनी और लिवर इंजरी का भी जोखिम रहता है।
  • लिवर और किडनी डैमेज होने से जान भी जा सकती है।



--------------------------
स्रोत
New bruise on Trump's hand at Davos meeting


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed