सब्सक्राइब करें

Republic Day 2026: बच्चों के लिए आसान और दमदार देशभक्ति नारे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 24 Jan 2026 02:35 PM IST
सार

26 January Desh Bhakti Nara in Hindi: गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को याद कराएं देशभक्ति के  ऐसे नारे और गीत जो उन्हें और सुनने वालों को जोश से भर देंगे और देशप्रेम बढ़ाएंगे।

विज्ञापन
Republic Day 2026 Patriotic Slogans for kids 26 January Desh Bhakti Nara in Hindi
देशभक्ति के नारे - फोटो : Amar Ujala

26 January Desh Bhakti Nara in Hindi: 26 जनवरी वह दिन है जब हमारा संविधान लागू हुआ और भारत सच्चे अर्थों में एक गणराज्य बना। गणतंत्र दिवस आते ही स्कूलों, घरों और गलियों में तिरंगे की रौनक फैल जाती है, लेकिन इस उत्सव की सबसे सुंदर तस्वीर होते हैं बच्चे, जिनकी आंखों में भविष्य झलकता है और जिनके होठों से निकले देशभक्ति नारे पूरे माहौल में जान फूंक देते हैं।



बच्चों के लिए देशभक्ति नारे केवल शब्द नहीं होते, वे संस्कार होते हैं। “भारत माता की जय” या “वंदे मातरम्” जैसे नारे उनके मन में देश के प्रति सम्मान, एकता और जिम्मेदारी की भावना भरते हैं। यही नारे उन्हें सिखाते हैं कि आज़ादी मुफ्त में नहीं मिली, इसके पीछे बलिदान, संघर्ष और त्याग की लंबी कहानी है।

आज के डिजिटल दौर मे जब बच्चों का ध्यान स्क्रीन पर सिमटता जा रहा है, ऐसे नारों के जरिए उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ना बेहद ज़रूरी है। गणतंत्र दिवस 2026 पर बच्चों को देशभक्ति के नारे सिखाना मतलब आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की मशाल जलाना। 

Trending Videos
Republic Day 2026 Patriotic Slogans for kids 26 January Desh Bhakti Nara in Hindi
देशभक्ति के नारे - फोटो : Amar ujala

वंदे मातरम


26 जनवरी पर आयोजित स्कूल कार्यक्रम या आपकी काॅलोनी गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद जब आपका बच्चा जोश के साथ वंदे मातरम के नारे लगाएगा तो हर कोई उत्साहित हो जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Republic Day 2026 Patriotic Slogans for kids 26 January Desh Bhakti Nara in Hindi
देशभक्ति के नारे - फोटो : Amar ujala

झंडा ऊंचा रहे हमारा
 

ये देशभक्ति गीत है, लेकिन बच्चे को ये बोल याद कराएं। गणतंत्र दिवस पर वह भाषण के दौरान या अपनी परफाॅर्मेंस के बाद भी वह ये गा सकता है। बच्चे की मधुर ध्वनि में ये गीत राष्ट्रप्रेम को बढ़ा देगा।

झंडा ऊंचा रहे हमारा, 
विजयी  विश्व तिरंगा प्यारा।
जान से प्यारा हिंदुस्तान हमारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा।

Republic Day 2026 Patriotic Slogans for kids 26 January Desh Bhakti Nara in Hindi
महान विभूतियों के देशभक्ति नारे - फोटो : Amar Ujala

भारत माता की जय


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जब भारत माता की जय के नारे लगाए थे, तो पूरा देश उनके साथ आजादी की लड़ाई में शामिल हो गया। बच्चे को भी गणतंत्र दिवस पर ये नारा याद कराएं।  

विज्ञापन
Republic Day 2026 Patriotic Slogans for kids 26 January Desh Bhakti Nara in Hindi
गणतंत्र दिवस देशभक्ति गीत - फोटो : Amar ujala

वो भारत देश है मेरा


बच्चे को ये देशभक्ति गीत याद कराएं। गणतंत्र दिवस पर इसके बोल देश प्रेम की भावना को बढ़ा देते हैं। बच्चों को इस गीत के बोल याद करने के साथ ही उन्हें इसका अर्थ भी समझाएं।  

 

जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा।
जहां सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed