Momo Recipe: शायद कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे आजकल मोमोज खाने का क्रेज न हो। एक समय था जब बाजार में हर गली मोहल्ले में गोलगप्पे और समोसे की दुकान लगी मिलती थी लेकिन आज इन दोनों चीजों के साथ-साथ एक और दुकान लगी रहती है जो है मोमोज की दुकान। कुछ ही समय में मोमोज में लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।
बच्चों से लेकर बड़े तक मोमोज खाते हैं। पहले ये सिर्फ स्टीम करके मिलते थे, पर अब बदलते समय के साथ तंदूरी मोमोज, अफगानी मोमोज, पिज्जा मोमोज जैसे कई अन्य मोमोज बाजार में मिलते हैं। गर्मी के मौसम में लोग बाजार के बने मोमोज खाने से थोड़ा बचते हैं। यदि आप भी मोमोज के दीवाने हैं तो हम आपको यहां मोमोज बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसकी फिलिंग आप अपने हिसाब से तैयार कर सकते हैं।
{"_id":"68105744613d28a68407951d","slug":"momo-recipe-without-steamer-at-home-momos-kaise-banayein-2025-04-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Momo Recipe: घर पर आसान विधि से तैयार करें मोमोज, बनाने के लिए स्टीमर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Momo Recipe: घर पर आसान विधि से तैयार करें मोमोज, बनाने के लिए स्टीमर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 29 Apr 2025 11:56 AM IST
सार
मोमो गर्मी के मौसम में यदि मोमोज खाने का मन है तो बाजार से मोमोज लाने की जगह घर पर इसे तैयार करें। यहां हम आपको इसे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन

बाजार के मोमोज खाने से बच रहे हैं तो घर पर करें तैयार
- फोटो : Adobe stock

Trending Videos

मोमोज बनाने का सामान
- फोटो : Freepik.com
मोमोज बनाने का सामान
- मैदा – 1 कप
- नमक – स्वाद अनुसार
- तेल – 1 चम्मच (मोमो बेलने के लिए)
- सब्जियां (पत्ता गोभी, गाजर, प्याज, शिमला मिर्च )
- अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
- सोया सॉस – 1 चम्मच
- काली मिर्च – स्वाद अनुसार
विज्ञापन
विज्ञापन

मोमोज बनाने की विधि
- फोटो : freepik.com
विधि
मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले मैदे में थोड़ा नमक मिलाकर पानी से नरम आटा गूंथ लें और 15-20 मिनट ढककर रख दें। ध्यान रखें इस मैदा को ज्यादा टाइट नहीं गूंथना है।
मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले मैदे में थोड़ा नमक मिलाकर पानी से नरम आटा गूंथ लें और 15-20 मिनट ढककर रख दें। ध्यान रखें इस मैदा को ज्यादा टाइट नहीं गूंथना है।

मोमोज बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
मैदा गूंथने के बाद इसे साइड में रख दें और फिर अब बारी आती है, इसकी फिलिंग तैयार करने की। इसके लिए सब्जियों को तेल में थोड़ा भून लें, उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, नमक, काली मिर्च और सोया सॉस डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके थोड़ा भून लें। इसे पूरी तरह से गलाने की जरूरत नहीं है।
विज्ञापन

मोमोज बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
अब मैदे की छोटी लोइयां बेलें, उसमें स्टफिंग भरें और मोमोज का आकार दें। इसे आप अपने पसंदीदा आकार दे सकते हैं। अगर आपके पास स्टीमर है तो उसकी निचली सतह पर पानी भरें और ऊपर प्लेट्स में मोमोज भरकर रख दें। इसे 15 मिनट तक स्टीम होने दें और फिर ये तैयार हैं।