सब्सक्राइब करें

Janmashtami 2025 Bhog: जन्माष्टमी पर बस ये दो भोग लगाएं, कान्हा हो जाएंगे खुश

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 16 Aug 2025 08:02 AM IST
सार

Bal Gopal Bhog Recipe: जन्माष्टमी पर घर पर मालपुए और माखन खुद से तैयार करके भोग लगा सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर सफेद माखन और मालपुआ बनाने की सरल विधि।

विज्ञापन
Premanand Maharaj Janmashtami 2025 Bal Gopal Bhog Recipe Shree Krishna Favourite Food Disprj
जन्माष्टमी 2025 भोग - फोटो : adobe stock

Janmashtami 2025 Bal Gopal Bhog Recipe: इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है, जो कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्मे थे। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का बचपन गोकुल-वृंदावन में बीता। कान्हा जी की बाल लीलाओं में उनके माखन प्रेम का वर्णन मिलता है। कैसे नंदलाल गोकुल के घर-घर में चोरी से छुपकर माखन खाया करते थे। कैसे कन्हैया से माखन छुपाने के लिए महिलाएं माखन की मटकी को रस्सी में बांधकर टांग दिया करती थीं और वह अपने ग्वाल और सखा संग माखन को फिर भी चुरा लिया करते हैं।

loader


प्रेमानंद जी महाराज ने भी लड्डू गोपाल के सबसे प्रिय दो भोग के बारे में बताया और जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को प्रसन्न करने के लिए इन दो चीजों का भोग अर्पित करने की सलाह दी। इसमें से एक सफेद माखन है जो कन्हैया को अति प्रिय है। दूसरा चावल के आटे के मालपुआ हैं। श्रीकृष्ण को मालपुए भी बहुत पसंद है। ऐसे में जन्माष्टमी पर घर पर मालपुए और माखन खुद से तैयार करके भोग लगा सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर सफेद माखन और मालपुआ बनाने की सरल विधि।

Trending Videos
Premanand Maharaj Janmashtami 2025 Bal Gopal Bhog Recipe Shree Krishna Favourite Food Disprj
जन्माष्टमी 2025 भोग - फोटो : adobe stock

घर पर माखन कैसे बनाएं ?

गोकुल-वृंदावन जैसा ताजा सफेद माखन बनाना चाहते हैं तो सिर्फ कुछ साधारण सामग्री चाहिए होगी। इसे बनाने के लिए ताजा गाय का दूध, मलाई, ठंडा पानी और मथनी की जरूरत होती है। 

माखन बनाने के लिए सबसे पहले ताजा दूध उबालकर ठंडा कर लें। दूध ठंडा होने पर मलाई बनेगी, जिसे निकालकर इकट्टा कर लें। अब मलाई को एक बर्तन में डालकर मथनी से अच्छे से मथें। अगर मिक्सर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मलाई में थोड़ा ठंडा पानी डालकर दो से तीन मिनट चलाएं। धीरे-धीरे मक्खन और छाछ अलग हो जाएंगे। मक्खन को पानी में धो लें ताकि उसमें से दूध का अंश निकल जाए और माखन और भी मुलायम व ताजा बन जाए। जन्माष्टमी या किसी भी विशेष अवसर पर यह बाल गोपाल को भोग लगाने के लिए सबसे उत्तम प्रसाद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Premanand Maharaj Janmashtami 2025 Bal Gopal Bhog Recipe Shree Krishna Favourite Food Disprj
मालपुआ बनाने की विधि - फोटो : Instagram

जन्माष्टमी पर लगाएं मालपुआ का भोग

चावल के आटे का मालपुआ बनाने के लिए एक कप चावल का आटा, एक कप गुनगुना दूध, आधा कप चीनी, आधा चम्मच इलायची पाउडर, आधा चम्मच सौंफ, तलने के लिए घी की जरूरत होगी। चाशनी बनाने के लिए एक कप चीनी और आधा कप पानी चाहिए। 

मालपुआ बनाने की विधि 

  • नंद गोपाल के लिए मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल का आटा और दूध मिलाकर एक गाढ़ा गोल तैयार कर लें।
  • इसमें चीनी, इलायची पाउडर और सौंफ डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 
  • एक कड़ाही में चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी तैयार करें, चाहें तो इसमें केसर डालें।
  • दूसरी कड़ाही में घी गरम करें।
  • अब तैयार घोल से एक छोटी कटोरी भरकर गर्म घी में डालें और धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा तलें। 
  • तले हुए मालपुए को तुरंत चाशनी में डालें और एक-दो मिनट के लिए भिगो दें।
  • चाशनी से निकालकर प्लेट में रखें और गरमा-गरम परोसें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed