सब्सक्राइब करें

Home Decor: पर्दों की इन डिजाइन से बढ़ जाएगी घर की रोनक, इस तरह से सजाएं कमरे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 11 Jan 2025 04:22 PM IST
सार

खूबसूरत पर्दों के इस्तेमाल से फर्नीचर की शोभा भी बढ़ जाती है। आजकल बाजार में कई डिजाइनों के खूबसूरत परदे आसानी से मिल जाते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाए जा सकते हैं।

विज्ञापन
Home Decor modern curtain designs for living room and bedroom
पर्दे - फोटो : Instagram

पर्दे घर की निजता को बनाए रखते हैं, साथ ही कमरों की साज-सज्जा को भी उभारने का काम करते हैं। कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइनों के परदों से आप भी अपने घर को सजा सकती हैं। पर्दे घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और कमरे में रंग, पैटर्न और टेक्सचर की छटा बिखेरते हैं। परदे बाहर से आने वाली गंदगी को घर में आने से भी रोकते हैं और कमरे में एकांत की भावना पैदा करते हैं। इसके साथ ही खूबसूरत पर्दों के इस्तेमाल से फर्नीचर की शोभा भी बढ़ जाती है। आजकल बाजार में कई डिजाइनों के खूबसूरत परदे आसानी से मिल जाते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाए जा सकते हैं।

loader


पिंच प्लीटेड

इन पर्दों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये छोटी जगह को भी बड़ा दिखाने में मदद करते हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आजकल इस प्रकार के परदे लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

Trending Videos
Home Decor modern curtain designs for living room and bedroom
पर्दे - फोटो : Instagram

आइलेट लुक

रिंग वाले आइलेट पर्दे लगाने में आसान होते हैं और रॉड पर आसानी से फिसलते हैं। ये कमरे को क्लासी लुक देते हैं, साथ ही समान रूप से प्लीटेड लहरें बनाते हैं। इन पर्दों को बेडरूम और लिविंग रूम में लगाया जा सकता है तथा कमरे की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।

पारदर्शी पर्दे

ब्लॉक आउट पर्दों की अपेक्षा शीयर परदे आपके कमरे में अधिक रोशनी आने देते हैं। इन की पारदर्शिता रोमांटिक, नरम और हवादार माहौल बनाती है, जो लिविंग और बेड रूम के लिए जरूरी है। इनकी बनावट हल्की होती है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। इनकी खासियत यह है कि आप इनकी मदद से कमरे के अंदर बैठकर बाहर का नजारा देख सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Home Decor modern curtain designs for living room and bedroom
पर्दे - फोटो : Instagram

ज्यामितीय पैटर्न

ज्यामितीय पैटर्न ऐसी डिजाइन होती है, जिसमें कई तरह के आकार होते हैं, जैसे कि वृत्त, वर्ग, त्रिभुज और अन्य नियमित आकृतियां, जो दोहरावदार और सममित तरीके से बनी होती हैं। ज्यामितीय डिजाइनों के पर्दे नीरस जगह में भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। ज्यामितीय पैटर्न के पर्दे सजावट में चार चांद जोड़ते हैं। आप कमरे को आधुनिक रूप देने के लिए ज्यामितीय पैटर्न के परदे लगा सकती हैं।

लेयर्ड डिजाइन

आप अपने घर को राज महल वाला लुक देना चाहती है तो घर में लेयर्ड परदे जरूर लगाएं। इससे आप घर को नया लुक देने में सफल रहेंगी। आप इनको अपने लिविंग एरिया में लगाएं, जिससे ये घर में आने वाले मेहमान का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। लेयर्ड पैटर्न के पर्दों को आप खिड़कियों पर भी लगा सकती हैं, जिससे घर को आकर्षक लुक मिलेगा।

Home Decor modern curtain designs for living room and bedroom
पर्दे - फोटो : Instagram

वेव फोल्ड

वेव फोल्ड पर्दों को रिपल फोल्ड या एस फोल्ड के नाम से भी जाना जाता है। ये कमरे में आधुनिक रूप प्रदान करते हैं। ये लगातार तरंगों में लटकते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। ये एक ट्रैक पर आसानी से फिसलते हैं और अपनी सुव्यवस्थित डिजाइन के कारण खासे पसंद किए जाते हैं।

विज्ञापन
Home Decor modern curtain designs for living room and bedroom
पर्दे - फोटो : Instagram

पेंसिल प्लीट

पेंसिल प्लीट पर्दों में कसी और पतली तह होती है, जो पेंसिलों की एक लाइन की तरह दिखती है। इस क्लासिक डिजाइन के पर्दों को आप किसी भी कमरे में लगा सकती हैं। खास बात यह कि आप इनको दोनों तरफ से लगा सकती हैं। इस तरह के पर्दे लगाने से कमरा बहुत सुंदर दिखाई देता है। इस डिजाइन के पर्दों को कमरों में लगाकर आप अपने घर को शानदार और यूनिक लुक दे सकती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed