सब्सक्राइब करें

Rashmika vs Vijay Devarkonda: रश्मिका मंदाना या विजय देवरकोंडा, कौन है ज्यादा अमीर?जानिए दोनों की नेटवर्थ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 01:57 PM IST
सार

Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth: यहां जानिए साउथ सिनेमा से बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना एक फिल्म से कितनी कमाई करती हैं? वहीं विजय देवरकोंडा की सालाना आय और कुल संपत्ति कितनी है?

विज्ञापन
Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth Income Lifestyle Know Who is Rich
रश्मिका और विजय देवरकोंडा - फोटो : Instagram

Rashmika vs Vijay Deverkonda net worth comparison: इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो स्टार काफी चर्चा में हैं, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा। रश्मिका और विजय देवरकोंडा के अफेयर और शादी की खबरें आ रही हैं। हाल ही में दोनों छुट्टियां मनाने रोम पहुंचें, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल के तौर पर दोनों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि रश्मिका और विजय  देवरकोंडा अपने निजी जीवन के अलावा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी लोकप्रिय हैं।



रश्मिका मंदाना दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही बाॅलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। विजय देवरकोंडा भी अपने दमदार अभिनय के कारण काफी पसंद किए जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जब दो सुपर स्टार एक होने जा रहे हैं तो ये सवाल उठना लाजिमी है कि कौन ज्यादा अमीर है? 

साउथ सिनेमा से बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना एक फिल्म से कितनी कमाई करती हैं? वहीं विजय देवरकोंडा की सालाना आय और कुल संपत्ति कितनी है? इस लेख के जरिए जानिए रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा में से कौन ज्यादा अमीर है? दोनों की कुल संपत्ति, गाड़ियों का कलेक्शम, घर और आय कितनी है। 
 

Trending Videos
Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth Income Lifestyle Know Who is Rich
रश्मिका और विजय देवरकोंडा - फोटो : Instagram

रश्मिका मंदाना का घर और प्रॉपर्टीज

रश्मिका बेंगलुरू के एक आलीशान घर में रहती हैं जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा उनकी मुंबई, गोवा, कूर्ग और हैदराबाद जैसी जगहों पर भी प्रॉपर्टीज़ हैं। 

विजय देवरकोंडा का आलीशान बंगला

अभिनेता विजय देवरकोंडा का हैदराबाद में आलीशान बंगला है। उनका घर काफी क्लासी और लग्जूरियस है। जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी जाती है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth Income Lifestyle Know Who is Rich
रश्मिका और विजय देवरकोंडा - फोटो : Instagram

रश्मिका का कार कलेक्शन

बात करें रश्मिका के कार कलेक्शन की तो उनके गैराज में कई लग्ज़री कारें शामिल हैं, जिसमें Audi Q3, Range Rover Sport, Mercedes-Benz C-Class, Toyota Innova और Hyundai Creta है। इन गाड़ियों की कुल कीमत करोड़ों में है। 


विजय देवरकोंडा के पास गाड़ियां

अभिनेता के कार कलेक्शन में भी करोड़ों की गाड़ियां शामिल हैं। उनके पास BMW 5 Series, Ford Mustang, Range Rover, Volvo XC90 और भी लग्जरी व्हीकल्स हैं। कथित तौर पर एक प्राइवेट जेट भी उनके संसाधनों का हिस्सा है। 

Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth Income Lifestyle Know Who is Rich
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना - फोटो : इंस्टाग्राम
रश्मिका मंदाना की आय

रश्मिका फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं। फिल्मों के लिए वे आमतौर पर 4–8 करोड़ रुपये प्रति फिल्म चार्ज करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के लिए लगभग 10 करोड़ फीस ली थी। ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और ग्लोबल अम्बेसडरशिप से उन्हें बड़ा रेवेन्यू मिलता है। रश्मिका अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल, ब्रांड पार्टनरशिप, सोशल मीडिया प्रभाव और विविध रेवेन्यू स्ट्रिम्स के कारण वित्तीय रूप से बेहद मजबूत स्थिति में हैं।

विजय देवरकोंडा की कमाई

फिल्मों के अलावा विजय के पास ब्रांड एन्डोर्समेंट्स, प्रोडक्शन हाउस और अपने फैशन ब्रांड Rowdy Wear जैसे बिजनेस हैं, जो उनकी इनकम को और बढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स और एड एक्टिविटीज़ से भी विजय लाखों कमाते हैं। विजय देवरकोंडा एक फिल्म के लिए 6-7 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। हालांकि फिल्म और उसकी सफलता के आधार पर उनका चार्ज बदलता रहता है। रिपोर्ट की मानें तो अपनी बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर के लिए विजय देवरकोंडा ने 35 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं फिल्म किंगडम के लिए 30 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सेदारी चार्ज की है।
 
विज्ञापन
Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth Income Lifestyle Know Who is Rich
विजय देवरकोंडा और रश्मिका - फोटो : एक्स

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति

रश्मिका का सफ़र छोटे शहर से लेकर देशभर के बड़े पर्दे तक प्रेरणादायक रहा है। आज वे न सिर्फ साउथ सिनेमा की पसंदीदा हीरोइन हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका की कुल संपत्ति लगभग 66–75 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है, जिसकी बड़ी हिस्सेदारी फिल्मों, एन्डोर्समेंट और ब्रांड डील्स से आती है। 

स्टाइल आइकॉन विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति

विजय ने फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद जो उड़ान भरी, उसने उन्हें सिर्फ साउथ नहीं बल्कि पूरे इंडिया में एक बड़ा ब्रांड बना दिया। उनकी कुल संपत्ति लगभग 50–70 करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed