सब्सक्राइब करें

Alert: गंभीर साइड-इफेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं ये दो पेनकिलर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 02 Jan 2026 04:45 PM IST
सार

  • पेनकिलर दर्द में तुरंत राहत देते हैं, लेकिन लंबे समय तक या ज्यादा मात्रा में लेने से इनके गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • बीते दिनों दो पेनकिलर पैरासिटामोल और निमोस्लाइड काफी चर्चा में रही हैं। आखिर क्या कारण है?

विज्ञापन
Paracetamol and nimesulide painkiller Cause Serious Side Effects Know Disadvantage Risks Details in Hindi
पेनकिलर दवाएं खाते हैं तो सावधान - फोटो : Freepik.com

वैश्विक स्तर पर हाल के वर्षों में कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ता हुआ देखा गया है। हालांकि मेडिकल साइंस की प्रगति और नई खोज से डॉक्टरों ने कई ऐसी दवाएं बना ली हैं जो एचआईवी जैसी लाइलाइज मानी जाने वाली बीमारियों को ठीक करने में भी कारगर पाई गई हैं।



दवाएं बीमारियों के इलाज में जीवन रक्षक भूमिका निभाती हैं। सही समय पर सही दवा लेने से जोखिम कम होता है और जान भी बच जाती है। लेकिन डॉक्टरों की मानें तो इन्हीं दवाओं का गलत तरीके से, बिना सलाह या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए गंभीर खतरा भी बढ़ा सकता है। खासतौर पर पेनकिलर और ओवर द काउंटर (ओटीसी) दवाओं को लेकर डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं।

साल 2025 के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दवाओं के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी दी है। विशेषतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर बढ़ी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की समस्या पर पीएम ने चिंता जताई है।

एंटीबायोटिक दवाओं के साथ बीते साल कुछ पेनकिलर यानी दर्द ठीक करने वाली दवाएं भी काफी चर्चा में रहीं। कहीं आप भी तो इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं?

Trending Videos
Paracetamol and nimesulide painkiller Cause Serious Side Effects Know Disadvantage Risks Details in Hindi
ओवर द काउंटर दवाओं को लेकर डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं। - फोटो : Adobe Stock Images

पेनकिलर दवाओं के साइड-इफेक्ट्स

सामान्य तौर पर दर्द की स्थिति में हम सभी पास के किसी मेडिकल स्टोर से लेकर कुछ दवाएं खा लेते हैं। इनसे दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि ये आदत लंबे समय में कई गंभीर समस्याओं को जन्म देने वाली हो सकती है?

अध्ययनों से पता चलता है कि पेनकिलर दवाओं के अधिक सेवन से लिवर और किडनी पर बुरा असर पड़ता है। कुछ मामलों में इससे पेट में अल्सर, आंतरिक रक्तस्राव और ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा भी देखा गया है। बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर,  इंटरनेट से देखकर दवा लाकर खाना आपके लिए बड़ी मुसीबतों का कारण बन सकता है।

बीते दिनों दो पेनकिलर पैरासिटामोल और निमोस्लाइड काफी चर्चा में रही हैं। आइए इसके साइड-इफेक्ट्स को जान लेते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Paracetamol and nimesulide painkiller Cause Serious Side Effects Know Disadvantage Risks Details in Hindi
बार-बार लेते हैं पैरासिटामोल हो तो जाएं सावधान - फोटो : Amarujala.com

पैरासिटामोल दवा के साइड इफेक्ट्स

बुखार-सिरदर्द, शरीर में दर्द से राहत दिलाने वाली पैरासिटामोल दवा लोगों के बीच काफी आम है, पर इसके साइड-इफेक्ट्स को लेकर भी काफी बात होती रही है।

अध्ययनों में पाया गया है कि पैरासिटामोल का अधिक इस्तेमाल नुकसानदायक है। ये टिनिटस, ऑटिज्म और अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) जैसी विकासात्मक समस्याओं का भी कारण बन सकती है। 

हालांकि सिंतबर 2025 में अचानक ये दवा तब सुर्खियों में आ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को गर्भावस्था में पैरासिटामोल न लेने की सलाह दे डाली।

Paracetamol and nimesulide painkiller Cause Serious Side Effects Know Disadvantage Risks Details in Hindi
गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेने के क्या नुकसान हैं? - फोटो : Amarujala.com

पैरासिटामोल से ऑटिज्म का खतरा

ट्रंप ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने टाइलेनॉल (पैरासिटामोल के नाम से बिकने वाली दवा) में इस्तेमाल किए जाने वाले सक्रिय घटकों को ऑटिज्म से जोड़ा है जिसके आधार पर सलाह दी जा रही है कि गर्भवती महिलाओं को इस दवा से बचना चाहिए। 

हालांकि बाद में विशेषज्ञों की टीम ने व्यापक अध्ययनों के आधार पर बताया कि गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेने से बच्चों में ऑटिज्म या एडीएचडी जैसी बीमारी होने के खतरे के बीच कोई ठोस संबंध नहीं मिला है। डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि ये दवा ज्यादातर मामलों में सुरक्षित नजर आती है, फिर भी बिना विशेषज्ञों की सलाह के इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए।

विज्ञापन
Paracetamol and nimesulide painkiller Cause Serious Side Effects Know Disadvantage Risks Details in Hindi
निमेसुलाइड दवा और इसके साइड-इफेक्ट्स - फोटो : Adobe Stock

निमेसुलाइड दवा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

भारत सरकार ने साल 2025 के आखिरी हफ्ते में तुरंत प्रभाव से 100एमजी या इससे ज्यादा डोज वाले निमेसुलाइड दवा के सभी ओरल फॉर्मूलेशन के उत्पादन, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन में कहा कि यह कदम ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से सलाह के बाद उठाया गया है और इसे ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26A के तहत बैन किया गया है। 

इसमें कहा गया है कि निमेसुलाइड वाले सभी ओरल फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है। दवा के सुरक्षित विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं। निमेसुलाइड एक नॉनस्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तेज दर्द के इलाज में किया जाता है।



-------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed