सब्सक्राइब करें

Indore: इंदौर में 'काल बना कालरा', डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव और कितना सुरक्षित है आरओ का पानी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 02 Jan 2026 04:47 PM IST
सार

  • इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से अब तक 15 जानें जा चुकी हैं।
  • अस्पताल में कई लोग ऐसे भी हैं जिनका पूरा का पूरा परिवार दूषित पानी के कारण संक्रमण का शिकार हो गया है। कई लोगों की मौत भी हो गई है।

विज्ञापन
indore contaminated water deaths how it affects our health know how safe is ro water
दूषित पानी से होने वाली बीमारियां - फोटो : Amarujala.com

सेहत पर गंभीरता से ध्यान देना और इसे ठीक रखना मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत भी है और चुनौती भी। अच्छी सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को नियमित रूप से स्वस्थ और पौष्टिक आहार के सेवन की सलाह देते हैं। जितना जरूरी आहार की पौष्टिकता पर ध्यान देना है उतना ही जरूरी है इसकी शुद्धता को लेकर भी सावधानी बरतना। अशुद्ध भोजन और पानी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है, यहां तक कि इससे जान जाने का भी खतरा रहता है।



ऐसा ही मामला इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इंदौर इन दिनों पीने के पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। लोग स्वच्छ पेयजल के अपने बुनियादी अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भागीरथपुरा में दूषित और जहरीले पानी की आपूर्ति से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स में पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग हैजा की आशंका को लेकर उपचार और जांच में जुटा है।



अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यहां 90 से अधिक क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है, जो गंभीर बीमारियों का घर हो सकता है।

Trending Videos
indore contaminated water deaths how it affects our health know how safe is ro water
डायरिया से जान गंवाने वाले लोग और अपनी पीड़ा बताते मासूम अव्यान के पिता। - फोटो : अमर उजाला
दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत


खबरों के मुताबिक इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से अब तक 15 जानें जा चुकी हैं। अस्पताल में कई लोग ऐसे भी हैं जिनका पूरा का पूरा परिवार जहरीले पानी के कारण आई विपदा का शिकार हुआ है। इनमें संजय यादव भी शामिल हैं। उनकी मां की मौत जहरीले पानी से हो गई और उनका बेटा भी अस्पताल में भर्ती है। संजय और उनकी पत्नी को भी उल्टी-दस्त की शिकायत थी। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।



 संजय ने बताया कि मेरी मां ने मेरे सामने आंखें मूंद ली, अब मुझे मेरे बेटे की चिंता है। उसे दस बोतल स्लाइन चढ़ाई गई। संजय ने कहा कि मेरी मां को जहरीले पानी ने छीन लिया, लेकिन मेरे बेटे को सरकार बचा ले।

विज्ञापन
विज्ञापन
indore contaminated water deaths how it affects our health know how safe is ro water
पेट की समस्याएं - फोटो : Adobe stock

हैजा रोग के बारे में जानिए

प्राप्त खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दूषित जल के कारण कालरा (हैजा) रोग की आशंका जताई है।

दूषित पानी और इसके कारण होने वाली समस्याओं विशेषकर कालरा के बारे में समझने के लिए हमने वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ आर.एम.खान से बातचीत की। डॉ. खान बताते हैं, कालरा छोटी आंत में होने वाला एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो विब्रियो कोलेरी नामक बैक्टीरिया से होता है। यह दूषित खाने या पानी से फैलता है।

हैजा के शिकार लोगों को बहुत पतले दस्त की दिक्कत होती है जिससे शरीर में तेजी से पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) होने लगती है।अगर इलाज न किया जाए तो कुछ ही घंटों में मौत भी हो सकती है। मरीजों का पर्याप्त पानी, तरल पदार्थ और डॉक्टरी निगरानी में एंटीबायोटिक्स की मदद से ठीक किया जा सकता है।

जिस तरह से इंदौर में पानी की अशुद्धि देखी जा रही है, ऐसे में डॉक्टरों को आशंका है कि यहां लोगों को हैजा की दिक्कत हो सकती है। 

indore contaminated water deaths how it affects our health know how safe is ro water
पेट की समस्या, हैजा की बीमारी - फोटो : Adobe stock

साफ और उबालकर पानी पीने की सलाह

डॉक्टर कहते हैं, हमेशा सुनिश्चित करें कि जो पानी आप पी रहे हैं वह शुद्ध हो। इसके लिए पानी को उबालकर, उसे ठंडा करके और छानकर पीना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। पानी उबालने से इसमें मौजूद बैक्टीरिया या परजीवी नष्ट हो जाते हैं। शोध बताते हैं कि दूषित पानी में ई.कोलाई, साल्मोनेला, हैजा और टाइफाइड फैलाने वाले कीटाणु हो सकते हैं। पानी को उबालने से ये सूक्ष्मजीव खत्म हो जाते हैं और पानी पीने के लिए सुरक्षित बनता है।

गंदा पानी पीने से दस्त, उल्टी, पेट दर्द, पेचिश और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। उबला हुआ पानी इन बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।

विज्ञापन
indore contaminated water deaths how it affects our health know how safe is ro water
पीने का पानी रखें शुद्ध - फोटो : Adobe Stock

आरओ का पानी कितना सुरक्षित?

डॉक्टर खान कहते हैं, जब भी शुद्ध पानी की बात होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) द्वारा फिल्टर किए हुए पानी की ख्याल आता है। आरओ का पानी आमतौर पर भारी धातुओं, केमिकल्स और बैक्टीरिया जैसे दूषित पदार्थों को हटाने के लिए सुरक्षित होता है, जिससे यह नल के पानी से ज्यादा साफ माना जाता है। हालांकि दीर्घकालिक रूप से इसे भी बहुत सुरक्षित नहीं माना जा सकता है।

पानी के शुद्धिकरण प्रक्रिया के दौरान आरओ, पानी से कई जरूरी मिनरल्स को भी हटा देता है। इन मिनरल्स की कमी दीर्घकालिक रूप से इम्युनिटी कमजोर करने सहित कई अन्य तरह की समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती हैं। आरओ प्यूरीफायर झटपट पानी को शुद्ध करने का आसान तरीका जरूर है, पर पानी को उबालकर, ठंडा करने और छानकर पीने की विधि ज्यादा कारगर है।


-------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed