Rashmika vs Vijay Deverkonda net worth comparison: इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो स्टार काफी चर्चा में हैं, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा। रश्मिका और विजय देवरकोंडा के अफेयर और शादी की खबरें आ रही हैं। हाल ही में दोनों छुट्टियां मनाने रोम पहुंचें, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल के तौर पर दोनों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि रश्मिका और विजय देवरकोंडा अपने निजी जीवन के अलावा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी लोकप्रिय हैं।
Rashmika vs Vijay Devarkonda: रश्मिका मंदाना या विजय देवरकोंडा, कौन है ज्यादा अमीर?जानिए दोनों की नेटवर्थ
Rashmika Mandanna Vs Vijay Devarkonda Networth: यहां जानिए साउथ सिनेमा से बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना एक फिल्म से कितनी कमाई करती हैं? वहीं विजय देवरकोंडा की सालाना आय और कुल संपत्ति कितनी है?
रश्मिका मंदाना का घर और प्रॉपर्टीज
रश्मिका बेंगलुरू के एक आलीशान घर में रहती हैं जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा उनकी मुंबई, गोवा, कूर्ग और हैदराबाद जैसी जगहों पर भी प्रॉपर्टीज़ हैं।
विजय देवरकोंडा का आलीशान बंगला
अभिनेता विजय देवरकोंडा का हैदराबाद में आलीशान बंगला है। उनका घर काफी क्लासी और लग्जूरियस है। जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
रश्मिका का कार कलेक्शन
बात करें रश्मिका के कार कलेक्शन की तो उनके गैराज में कई लग्ज़री कारें शामिल हैं, जिसमें Audi Q3, Range Rover Sport, Mercedes-Benz C-Class, Toyota Innova और Hyundai Creta है। इन गाड़ियों की कुल कीमत करोड़ों में है।
विजय देवरकोंडा के पास गाड़ियां
अभिनेता के कार कलेक्शन में भी करोड़ों की गाड़ियां शामिल हैं। उनके पास BMW 5 Series, Ford Mustang, Range Rover, Volvo XC90 और भी लग्जरी व्हीकल्स हैं। कथित तौर पर एक प्राइवेट जेट भी उनके संसाधनों का हिस्सा है।
रश्मिका फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं। फिल्मों के लिए वे आमतौर पर 4–8 करोड़ रुपये प्रति फिल्म चार्ज करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के लिए लगभग 10 करोड़ फीस ली थी। ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और ग्लोबल अम्बेसडरशिप से उन्हें बड़ा रेवेन्यू मिलता है। रश्मिका अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल, ब्रांड पार्टनरशिप, सोशल मीडिया प्रभाव और विविध रेवेन्यू स्ट्रिम्स के कारण वित्तीय रूप से बेहद मजबूत स्थिति में हैं।
विजय देवरकोंडा की कमाई
फिल्मों के अलावा विजय के पास ब्रांड एन्डोर्समेंट्स, प्रोडक्शन हाउस और अपने फैशन ब्रांड Rowdy Wear जैसे बिजनेस हैं, जो उनकी इनकम को और बढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स और एड एक्टिविटीज़ से भी विजय लाखों कमाते हैं। विजय देवरकोंडा एक फिल्म के लिए 6-7 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। हालांकि फिल्म और उसकी सफलता के आधार पर उनका चार्ज बदलता रहता है। रिपोर्ट की मानें तो अपनी बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर के लिए विजय देवरकोंडा ने 35 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं फिल्म किंगडम के लिए 30 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सेदारी चार्ज की है।
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति
रश्मिका का सफ़र छोटे शहर से लेकर देशभर के बड़े पर्दे तक प्रेरणादायक रहा है। आज वे न सिर्फ साउथ सिनेमा की पसंदीदा हीरोइन हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका की कुल संपत्ति लगभग 66–75 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है, जिसकी बड़ी हिस्सेदारी फिल्मों, एन्डोर्समेंट और ब्रांड डील्स से आती है।
स्टाइल आइकॉन विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति
विजय ने फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद जो उड़ान भरी, उसने उन्हें सिर्फ साउथ नहीं बल्कि पूरे इंडिया में एक बड़ा ब्रांड बना दिया। उनकी कुल संपत्ति लगभग 50–70 करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है।