Yoga Tips: मम्मी का माइग्रेन हो जाएगा दूर, सिखा दें ये दो आसान योगासन
Yoga Poses for Migraine Relief: अगर आपकी मम्मी या घर की किसी महिला को अक्सर सिरदर्द रहता है तो इसके लक्षणों से समझें कि कहीं ये माइग्रेन तो नहीं। माइग्रेन होने पर ये दो योगासन सिखाएं।
विस्तार
Yoga Poses for Migraine Relief: घर-परिवार की धड़कन होती हैं मम्मी। लेकिन जब माइग्रेन का दर्द उन्हें जकड़ लेता है, तो पूरा घर बेचैन हो उठता है। तेज सिरदर्द, रोशनी से चिढ़, उलझन और थकान माइग्रेन के लक्षण हैं। माइग्रेन सिर्फ दर्द नहीं, रोज़मर्रा की ज़िंदगी को रोक देने वाली परेशानी है।
अगर आप सिर दर्द से राहत के लिए दवा लेते हैं तो यह अस्थायी राहत देता है लेकिन माइग्रेन का स्थायी समाधान नहीं होता है। योग जिसे हमारी परंपरा ने सदियों पहले अपनाया, माइग्रेन के मूल कारण तनाव, रक्त संचार और मानसिक थकावट पर सीधा काम करता है।अगर सच में चाहते हैं कि मम्मी दर्द से मुक्त रहें, तो उन्हें दो योगासन आज से ही सिखाएं। योग धीमा है, लेकिन असरदार और इसका फायदा लंबे समय तक रहता है।
अगर मम्मी रोज सिर्फ 10–15 मिनट ये दो आसान योगासन करें, तो कुछ ही हफ्तों में दर्द की तीव्रता और बार-बार होने वाले अटैक में फर्क साफ दिखने लगता है। योग दवाओं की तरह दर्द दबाता नहीं, बल्कि शरीर को सिखाता है कि खुद को कैसे ठीक करना है। नियमित अभ्यास से मम्मी न सिर्फ माइग्रेन से राहत पाएंगी, बल्कि नींद, मूड और ऊर्जा स्तर में भी सुधार महसूस करेंगी।
बालासन
बालासन माइग्रेन के लिए सबसे प्रभावी और सुरक्षित आसन माना जाता है। यह गर्दन, कंधों और सिर में जमी जकड़न को खोलता है और दिमाग को गहरी शांति देता है। घुटनों के बल बैठकर शरीर को आगे की ओर झुकाएं, माथा जमीन से लगाएं और हाथ आगे फैला दें। आंखें बंद कर 2–3 मिनट गहरी सांस लें। यह आसन तनाव कम होता है, रक्त संचार सुधरता है और सिरदर्द धीरे-धीरे हल्का पड़ता है।
अनुलोम–विलोम प्राणायाम
माइग्रेन का बड़ा कारण अनियमित श्वसन और मानसिक असंतुलन होता है। अनुलोम–विलोम नर्वस सिस्टम को संतुलित करता है। दाहिनी नासिका बंद कर बाईं से सांस लें, फिर बाईं बंद कर दाईं से छोड़ें। 7–10 मिनट तक करें। इसके अभ्यास से सिर में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर होती है, बेचैनी कम होती है और माइग्रेन के अटैक की फ्रीक्वेंसी घटती है।
----------------------------
नोट: यह लेख योग गुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।