सब्सक्राइब करें

January Holiday List 2026: जनवरी में कब-कब छुट्टी? जानिए साल के पहले महीने में यात्रा के बेस्ट मौके

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 03:19 PM IST
सार

January 2026 Holiday List: ऑफिस की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से पहले ही खुद को रिचार्ज करने का यह सही समय है। आइए जानते हैं जनवरी में छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट, जिसमें घूमने जा सकते हैं

विज्ञापन
January 2026 Holiday List Check long weekends important dates to plan trips
जनवरी में कब छुट्टी - फोटो : Instagram

January 2026 Holiday List: जनवरी सिर्फ साल का पहला महीना नहीं होता, यह पूरे साल के मूड को सेट करता है। ठंड की हल्की धूप, नई उम्मीदें और ताजगी के बीच अगर इसी माह में एक-दो छोटी यात्राएं हो जाएं, तो पूरा साल ज्यादा संतुलित और ऊर्जा से भरा लगता है। जनवरी 2026 इस लिहाज से खास है, क्योंकि इस महीने कुछ ऐसे मौके बन रहे हैं, जिनसे समझदारी से प्लानिंग करें तो कम छुट्टियों में भी लंबा ब्रेक और यादगार ट्रैवल संभव है। ऑफिस की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से पहले ही खुद को रिचार्ज करने का यह सही समय है। अगर आप कह रहे हैं, “इस बार घूमना है”, तो जनवरी आपको घूमने का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं जनवरी में छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट, जिसमें घूमने जा सकते हैं।

Trending Videos
January 2026 Holiday List Check long weekends important dates to plan trips
जयपुर - फोटो : instagram

नए साल का वीकेंड

साल 2026 की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। अगर 2 जनवरी, शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी ले ली जाए, तो 1 से 4 जनवरी तक चार दिन का लॉन्ग वीकेंड बन सकता है। यह समय शॉर्ट ट्रिप के लिए परफेक्ट है। आप साल के पहले हफ्ते या लाॅन्ग वीकेंड में जयपुर, ऋषिकेश, नैनीताल, वाराणसी या फिर पास का कोई शांत हिल स्टेशन चुन सकते हैं। नए साल की भीड़ खत्म होते ही ट्रैवल थोड़ा सस्ता और आरामदायक भी हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
January 2026 Holiday List Check long weekends important dates to plan trips
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर - फोटो : instagram

लोहड़ी और मकर संक्रांति का मौका

जनवरी का दूसरा हफ्ता त्योहारों की गर्माहट लेकर आता है। 13 जनवरी लोहड़ी और 14 जनवरी मकर संक्रांति के आसपास कई राज्यों में अवकाश या रियायत मिलती है। अगर 15 जनवरी, गुरुवार को प्लानिंग से छुट्टी ली जाए, तो यह समय कल्चरल ट्रैवल के लिए बेहतरीन है। इस छुट्टी में अमृतसर, अहमदाबाद, उदयपुर या दक्षिण भारत के मंदिर वाले शहरों की यात्रा इस दौरान खास अनुभव देती है।

January 2026 Holiday List Check long weekends important dates to plan trips
अंडमान - फोटो : instagram

 गणतंत्र दिवस लाॅन्ग वीकेंड

जनवरी 2026 की सबसे बेस्ट छुट्टियां गणतंत्र दिवस पर मिल रही हैं। 26 जनवरी, सोमवार को पड़ रही है, यानी 24 से 26 जनवरी तक तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड तय है। यह समय फैमिली ट्रिप, बीच डेस्टिनेशन या नेचर रिट्रीट के लिए आदर्श है। गोवा, केरल, अंडमान, माउंट आबू या उदयपुर जैसे डेस्टिनेशन इस मौसम में अपने बेस्ट फॉर्म में होते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed