January 2026 Holiday List: जनवरी सिर्फ साल का पहला महीना नहीं होता, यह पूरे साल के मूड को सेट करता है। ठंड की हल्की धूप, नई उम्मीदें और ताजगी के बीच अगर इसी माह में एक-दो छोटी यात्राएं हो जाएं, तो पूरा साल ज्यादा संतुलित और ऊर्जा से भरा लगता है। जनवरी 2026 इस लिहाज से खास है, क्योंकि इस महीने कुछ ऐसे मौके बन रहे हैं, जिनसे समझदारी से प्लानिंग करें तो कम छुट्टियों में भी लंबा ब्रेक और यादगार ट्रैवल संभव है। ऑफिस की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से पहले ही खुद को रिचार्ज करने का यह सही समय है। अगर आप कह रहे हैं, “इस बार घूमना है”, तो जनवरी आपको घूमने का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं जनवरी में छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट, जिसमें घूमने जा सकते हैं।
January Holiday List 2026: जनवरी में कब-कब छुट्टी? जानिए साल के पहले महीने में यात्रा के बेस्ट मौके
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:19 PM IST
सार
January 2026 Holiday List: ऑफिस की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से पहले ही खुद को रिचार्ज करने का यह सही समय है। आइए जानते हैं जनवरी में छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट, जिसमें घूमने जा सकते हैं
विज्ञापन