सब्सक्राइब करें

Places To Visit In January: जनवरी में भारत की वो जगहें जहां दुनिया भर से आते हैं लोग

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 11:48 AM IST
सार

Places To Visit in January Month: जनवरी के महीने में भारत की कुछ जगहों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। यह महीना सफर के लिए बेस्ट होता है, क्योंकि जनवरी में त्योहारों और कल्चर का माहौल ज्यादा देखने का मौका मिलता है।

विज्ञापन
Places To Visit in January Month Top Travel Destination For January
जनवरी में कहां घूमने जाएं - फोटो : Amar Ujala

January Travel Places: जनवरी… साल का पहला महीना, जब सर्द हवा में धूप की मिठास घुली होती है। खेतों में सरसों खिली होती है, पहाड़ों पर बर्फ चमक रही होती है और रेगिस्तान में रातें किसी लोककथा जैसी लगती हैं। यही वजह है कि जनवरी सिर्फ घूमने का महीना नहीं, बल्कि यात्रा का स्वर्णकाल है। अगर भारत को नजदीक से समझना है तो जनवरी में सफर पर निकलें। इस महीने देश अपनी पूरी सुंदरता, संस्कृति और मौसम के संतुलन के साथ दिखाई देता है। ज्यादातर भारतीय स्थलों पर जनवरी में घूमना एक अच्छा फैसला बन सकता है। यहां भारत के उन स्थलों के बारे में ही बताया जा रहा है, जहां जनवरी में दुनियाभर से लोग खिंचे चले आते हैं। 



जनवरी में घूमना कई कारणों से खास है। इस महीने मौसम में गर्मी नहीं होती। जनवरी में भारत के त्योहार और कल्चर पीक पर होते हैं। फोटोग्राफी और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए ये बेस्ट टाइम होता है। जनवरी में घूमना दरअसल खुद को साल की शुरुआत में ही रिचार्ज करना है। 

Trending Videos
Places To Visit in January Month Top Travel Destination For January
जैसलमेर - फोटो : Adobe

जैसलमेर, राजस्थान

जनवरी में जयसलमेर का मौसम ऐसा होता है कि रेगिस्तान भी दोस्ताना लगने लगता है। दिन में हल्की धूप, रात में ठंडी हवा और ऊपर सितारों से भरा आसमान। डेजर्ट सफारी, लोक संगीत, ऊंट की सवारी और सोनार किले की दीवारों से टकराती सर्द हवा के कारण यूरोप और रूस से आए पर्यटक इसे डेजर्ट ड्रीम कहते हैं। जनवरी में यहां डेजर्ट फेस्टिवल का माहौल भी बनता है, जो विदेशी सैलानियों को खासा आकर्षित करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Places To Visit in January Month Top Travel Destination For January
औली - फोटो : instagram

औली, उत्तराखंड

इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहते हैं। अगर बर्फ देखनी है, उस पर चलना है, गिरना है, फिर उठकर हंसना है तो औली जनवरी में परफेक्ट है। यहां की स्कीइंग स्लोप्स इंटरनेशनल लेवल की मानी जाती हैं। फ्रांस, जापान और ऑस्ट्रेलिया से आए स्की लवर्स यहां ट्रेनिंग और एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं। नंदा देवी की बर्फीली चोटियों के सामने खड़े होकर लगता है, जैसे प्रकृति ने खुद तस्वीर खींच दी हो।

Places To Visit in January Month Top Travel Destination For January
गोवा जाएं - फोटो : AdobeStock

गोवा 

जनवरी में गोवा का क्रेज अलग लेवल पर होता है। न्यू ईयर की गूंज अभी थमी नहीं होती, बीच पार्टियां, सनसेट क्रूज, योग रिट्रीट और म्यूजिक फेस्टिवल सब कुछ अपने चरम पर होता है। यूरोपियन और रूसी टूरिस्ट्स के लिए गोवा सिर्फ बीच नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन है। जनवरी में नमी कम होती है, इसलिए घूमना आसान और मजेदार रहता है।

विज्ञापन
Places To Visit in January Month Top Travel Destination For January
कच्छ का रण - फोटो : Instagram

कच्छ का रण, गुजरात

जनवरी में कच्छ का रण किसी और ग्रह जैसा लगता है। रण उत्सव के दौरान लोकनृत्य, हस्तशिल्प, संगीत और टेंट सिटी सब मिलकर एक अनुभव बनाते हैं, जिसे विदेशी सैलानी “कल्चर ऑन व्हाइट” कहते हैं। फुल मून नाइट पर सफेद नमक की जमीन पर पड़ती चांदनी देखने के लिए लोग महीनों पहले बुकिंग कराते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed