सब्सक्राइब करें

Coolest Village: भारत का पहला और दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा गांव, जहां गीले कपड़े टांगते ही जम जाते हैं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 02 Jan 2026 12:23 PM IST
सार

Coolest Village In India: आपने अक्सर सुना होगा कि कई देशों में इतनी ठंड पड़ती है कि गीले कपड़े टंगे-टंगे जम जाते हैं। पर, आपको ये जानने की जरूरत है कि भारत में भी एक ऐसा ही गांव है, जहां ठंड में हाल काफी बेहाल हो जाते हैं। आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं। 

विज्ञापन
coldest village in india all the details of dras village located in ladakh
भारत का पहला और दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा गांव, जहां गीले कपड़े टंगते ही जम जाते हैं - फोटो : अमर उजाला
Coolest Village In India:  भारत में जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है, हम सभी मोटे-मोटे स्वेटर, जैकेट और गर्म कपड़े निकालकर ठंड से बचने की तैयारी कर लेते हैं। इनके बिना घर से निकलना संभव नहीं होता लेकिन क्या आप कभी किसी ऐसी जगह की कल्पना कर सकते हैं जहां ठंड इतनी चरम हो कि खून तक जम जाए, और हर सांस की बूंद भी बर्फ बन जाए?  ऐसा अक्सर बाहर के कई देशों में होता है। पर क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक गांव ऐसा है, जहां इतनी ही भीषण सर्दी पड़ती है। 


दरअसल, लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित द्रास गांव इसी ठंड के लिए जाना जाता है। इसे भारत का सबसे ठंडा और दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा गांव माना जाता है। यहां सर्दियों में तापमान कई - डिग्री तक गिर जाता है, और गीले कपड़े टांगते ही कुछ ही देर में जम जाते हैं। इस गांव में जीवन जीना एक चुनौती है, लेकिन स्थानीय लोग कठोर मौसम के बीच भी अपनी परंपराओं और जीवनशैली के अनुसार अनोखी ढंग से जीते हैं। द्रास की बर्फीली घाटियां और सर्द हवा इसे साहसिक यात्रियों और फोटोग्राफरों के लिए आकर्षक बनाती हैं।

 
Trending Videos
coldest village in india all the details of dras village located in ladakh
कहां है स्थित ? - फोटो : instagram
कहां है स्थित ? 

द्रास को 'लद्दाख का प्रवेश द्वार' यानी गेटवे ऑफ लद्दाख कहा जाता है। भारत में स्थित ये खूबसूरत जगह चारों तरफ से 16 हजार से 21 हजार फीट ऊंचे पहाड़ों से घिरी हुई है, जिस वजह से यहां हिमालय की बर्फीली हवाएं खूब तेजी से चलती हैं और ठंड को और बढ़ा देती हैं। लेह और कारगिल जाने वाले यात्रियों को यहीं से गुजरना पड़ता है।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
coldest village in india all the details of dras village located in ladakh
कितना रहता है तापमान - फोटो : instagram
कितना रहता है तापमान

सबसे पहले जान लेते हैं कि यहां का तापमान कितना होता है तो आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान आमतौर पर -20°C से -25°C तक पहुंच जाता है। कुछ समय पहले यहां का तापमान -60 डिग्री पहुंच गया था। आज भी सुबह की शुरुआत में झीलें, तालाब और गीले कपड़े जम जाते हैं। बर्फबारी कई महीने तक बनी रहती है, जिस वजह से यहां काफी ज्यादा ठंड होती है।

 
coldest village in india all the details of dras village located in ladakh
कैसी है स्थानीय जीवनशैली - फोटो : instagram
कैसी है स्थानीय जीवनशैली

यहां रहने वाले लोग हमेशा मोटे ऊनी कपड़े पहनते हैं और घरों में हीटिंग का इस्तेमाल करते हैं। इनके घरों की दीवारें काफी मोटी होती हैं, जो हवा से लोगों का बचाव करती हैं। इसके साथ-साथ मांसाहारी खाना, गर्म भोजन, सूप और स्थानीय व्यंजन जैसे पकवान यहां से लोगों के शरीर को गर्माहट देते हैं। शारीरिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए मोटे कपड़े, दस्ताने, टोपी और गर्म जूते पहनना जरूरी है। ठंड

 
विज्ञापन
coldest village in india all the details of dras village located in ladakh
पर्यटन और रोमांच के लिए है बेहद खूबसूरत - फोटो : instagram
पर्यटन और रोमांच के लिए है बेहद खूबसूरत

अक्टूबर के महीने से ही यहां बर्फीली हवाओं का तांडव शुरू हो जाता है जो अगले साल अप्रैल तक चलता है। ऐसे में सर्दियों के महीने ही यहां जाने के लिए परफेक्ट समय हैं। द्रास का कठोर मौसम फोटोग्राफी, ट्रैकिंग और साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर के पर्यटक यहां बर्फीली घाटियों और अनोखी जीवनशैली का अनुभव लेने आते हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed