सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   January 2026 Events In Delhi Must Attend Concerts Comedy Shows

January 2026 Events In Delhi: दिल्ली में काॅमेडी, काॅन्सर्ट और कव्वाली, जनवरी में आयोजित हो रहे ये 7 इवेंट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार

January 2026 Events In Delhi: जनवरी के महीने में दिल्ली में कव्वाली से लेकर काॅमेडी तक, कई मजेदार इवेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें आप 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक खर्च करके शामिल हो सकते हैं।

January 2026 Events In Delhi Must Attend Concerts Comedy Shows
दिल्ली में हो रहे इवेंट की लिस्ट - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

January 2026 Events In Delhi: जनवरी सिर्फ साल की शुरुआत नहीं होती, यह दिल्ली का सबसे ज़िंदा महीना होता है। ठंडी हवा, साफ आसमान और शहर के हर कोने में कुछ न कुछ चल रहा होता है।. इस महीने कहीं ठहाके, कहीं सूफी सुर, कहीं लाइव कॉन्सर्ट तो कहीं क्रिएटिव वर्कशॉप का आयोजन दिल्ली में हो रहा है। अगर आप 2026 की शुरुआत यादगार बनाना चाहते हैं, तो दिल्ली के ये इवेंट्स भूलकर भी मिस न करें। पूरे जनवरी को नए साल के जश्न के तौर पर मनाने के लिए दिल्ली में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली में कहां और कौन से इवेंट हो रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं और इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए कितने पैसे खर्च हो सकते हैं।

Trending Videos


कुमार सानू लाइव इन कॉन्सर्ट

भारत मंडपन के प्लेनरी हाॅल में 10 जनवरी 2026 को कुमार सानू के लाइव काॅन्सर्ट में जा सकते हैं। कुमार सानू 90s के रोमांस की आवाज है।  धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना, जैसे गानों के साथ यह कॉन्सर्ट सिर्फ म्यूजिकल ही नहीं, यादगार भी बन जाएगा। सर्द रात, लाइव ऑर्केस्ट्रा और दिल छू लेने वाली आवाज परफेक्ट न्यू ईयर की शुरुआत होगी। इस काॅन्सर्ट के टिकट 999 रुपये से शुरू हो रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैंडललाइट एक्सपीरियंस- संतूर को समर्पित

श्री सत्य साई आॅडिटोरियम में 31 जनवरी 2026 को इसका आयोजन हो रहा है, जिसका टिकट 1199 रुपये से ज्यादा का है। यहां सैकड़ों मोमबत्तियों की रोशनी में संतूर की मधुर ध्वनि का अनुभव मिलेगा। ये इवेंट शोर नहीं, संतूर के संगीत से मन में शांति ला देगा। जनवरी के अंत में खुद को थामने और सुनने का सबसे सुंदर बहाना है। 

TOXIC- अभिषेक उपमन्यू लाइव

केदारनाथ सहनी ओडिटोरियम में 11 से 31 जनवरी 2026 के बीच अभिषेक उपमन्यू का स्टैंड अप देख सकते हैं। इसका टिकट बुक माय शो से 2499 रुपये या इससे ज्यादा में मिलेगा। उपमन्यू का शो उन लोगों के लिए है जो हंसना पसंद करते हैं। 

चेन पुल आर्ट वर्कशाॅप 

काॅन्सियस काॅफी क्रेविंग्स में 2 से 4 जनवरी 2026 तक 600 रुपये से अधिक के टिकट पर इस वर्कशाॅप में एंट्री कर सकते हैं। यह वर्कशॉप उन लोगों के लिए है जो पार्टी से ज्यादा क्रिएशन में खुशी ढूंढते हैं। यहां डेट आइडिया, मी-टाइम या न्यू ईयर रेजोल्यूशन सब कुछ एक साथ मिलेगा। कॉफी की खुशबू, सर्द दोपहर और आर्ट का अनुभव एक साथ ले पाएंगे। 

श्रेया और ओंकार शो

इंडी आउल प्लेटफार्म में 8 जनवरी को इनका शो आयोजित हो रहा है, जिसका टिकट 399 रुपये से ज्यादा में मिलेगा। यह शो साबित करेगा है कि दिल्ली का म्यूज़िक सिर्फ बड़े नामों तक सीमित नहीं है। 

कव्वाली बाय निजामी बंधू

कमानी ओडिटोरियम में 16 जनवरी को निजामी बंधू के कव्वाली शो में शामिल होने का मौका मिल सकता है। टिकट 499 रुपये से शुरू हो रहा है। सूफी कलाम, रूहानी माहौल और सदियों पुरानी परंपरा के बीच निज़ामी बंधु की कव्वाली सुनना एक परफॉर्मेंस नहीं, इबादत जैसा अनुभव है।

सूफी लेजेंड कुंवर गरेवाल लाइव 

सिरी फोर्ट ओडिटोरियम में 10 जनवरी को इसका आयोजन हो रहा है। “मस्ताना जोगी” की आवाज़ में जो दर्द और सुकून है, वह जनवरी की ठंडी रात में सीधे दिल पर लगेगा। यह कॉन्सर्ट भीड़ के लिए नहीं, महसूस करने वालों के लिए है। इसका टिकट 750 रुपये से शुरू हो रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed