Navratri Day 9 Wishes : नवरात्रि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित पर्व है, जिसे 9 दिनों तक माता के जयकारों और भजनों के साथ मनाया जाता है। इस बार चैत्र नवरात्रि आठ दिन की ही पड़ी, जिसकी शुरुआत 30 मार्च 2025 से हुई और समापन नवमी तिथि को यानि 6 अप्रैल को हो रहा है। चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। साथ ही इस तिथि पर राम नवमी यानी रामलला का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है।
Navratri Day 9 Wishes: 'अगले बरस मां फिर से आना', इस कामना के साथ प्रियजनों को दें नवमी की शुभकामनाएं
इस बार चैत्र नवरात्रि आठ दिन की ही पड़ी, जिसकी शुरुआत 30 मार्च 2025 से हुई और समापन नवमी तिथि को यानि 6 अप्रैल को हो रहा है।
बीज मंत्र
ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:।
Chaitra Navratri Gift Ideas: रुपये देने की जगह कन्याओं को दें ये तोहफे, आएंगे उनके काम
शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाने जाते हैं
जो भक्त दर पर आते हैं, मां की शरण वही पाते हैं।
शुभ नवमी
माता के नौ रूपों में छिपा है सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरंपार।
ज्ञान बढ़ाए-विवेक बढ़ाएं, बांटे सबको प्यार,
तीन लोग में होती है माता की जय-जयकार।
शुभ नवमी
मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम
मेरी मैया पालनहार, रखना कृपा हम पर हर बार।
शुभ नवमी