Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: आज यानी 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। ये दिन भाई बहनों के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का खास दिन होता है। हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व का विशेष महत्व है। बहन आज चौक बनाकर पूजा करती हैं, फिर भाई की तिलक करके लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। भाई भी बहन की रक्षा का वादा करके उन्हें तोहफे देते हैं। इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को भाई दूज के आकर्षक संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Bhai Dooj Wishes: इन प्यार भरे संदेशों को भेजकर भाई-बहन एक दूसरे दे सकते हैं भाई दूज की शुभकामनाएं
आज यानी 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को भाई दूज के आकर्षक संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना
तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना।
मत डर अब तू इस दुनिया से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
बहन चाहे भाई का प्यार,
चाहे मिले न कोई उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
भाई को मिलें खुशिया अपार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ।
भाई दूज के त्योहार में भैया जल्दी आओ
अपनी बहन से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं!