Happy Navratri Day 4 Wishes: 3 अक्तूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के हर दिन नवदुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है। 6 अक्तूबर, दिन रविवार को नवरात्रि का चौथा दिन है। इस दिन देवी दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा का विधान है, जिनकी साधना करने से जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर और कामनाएं पूरी होती हैं। कहते हैं कि देवी कूष्माण्डा अपने भक्तों को रोग,शोक और विनाश से मुक्त करके आयु,यश,बलऔर बुद्धि प्रदान करती हैं।
Navratri Fourth Day Wishes: नवरात्रि का चौथा दिन है मां कूष्मांडा को समर्पित, प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 06 Oct 2024 08:07 AM IST
सार
अपने प्रियजनों को भी मां कूष्मांडा के बीज मंत्र के साथ शुभकामना संदेश भेजें, ताकि आपके साथ ही परिजनों औऱ करीबियों के दिन की शुरुआत भी मां कूष्मांडा के आशीर्वाद के साथ हो सके।
विज्ञापन