National Youth Day 2026 Quotes: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती होती है। इस दिन को युवाओं के नाम समर्पित करते हुए प्रतिवर्ष युवा दिवस मनाया जाता है। अगर आपके मन में ये सवाल है कि स्वामी विवेकानंद कौन थे? तो उत्तर विश्व में उनकी पहचान बताता है। स्वामी विवेकानंद भारत के एक महान आध्यात्मिक गुरु, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उनका नाम नरेंद्रनाथ दत्त था ,जिन्होंने वेदांत और योग के दर्शन को दुनिया भर में फैलाया।
Swami Vivekananda Quotes in Hindi: क्या विवेकानंद के प्रेरक वचन युवाओं को सफल बना सकते हैं? अपनाकर देखें
Swami Vivekananda Quotes in Hindi: डिजिटल युग में जहां ध्यान भटकता है और धैर्य टूटता है, विवेकानंद की वाणी ठहराव देती है। युवा दिवस 2026 पर उनकी प्रेरणाओं को अपनाकर अपने मार्ग की बाधाओंं को दूर करने का साहस पाएं।
-----------------------
जो कुछ भी तुम्हें कमजोर बनाता है- शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक, उसे जहर की तरह त्याग दो।
स्वामी विवेकानंद
-------------------------------------
--------------------------
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे।
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।
स्वामी विवेकानंद
--------------------------
-----------------------------
जब तक जीना, तब तक सीखना।
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
स्वामी विवेकानंद
----------------------
----------------------
यह कभी मत कहो कि 'मैं नहीं कर सकता', क्योंकि आप अनंत हैं।
स्वामी विवेकानंद
----------------------------