Swami Vivekananda Life Lesson: राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मबल को जगाने का अवसर है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। यह वह दिन है जब भारत अपने युवाओं से सीधा सवाल करता है, क्या तुम अपने भीतर की शक्ति को पहचानते हो?
Swami Vivekananda Life Lesson: स्वामी विवेकानंद के पांच सबक, जो हर युवा को मजबूत बना देंगे
National Youth Day 2026 स्वामी विवेकानंद से जीवन के सबक सीखें। उनके विचार, व्यवहार और सोच आपको सफलता की राह दिखाते हैं।
---------------
ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं।
यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हाथ रखा है और रोते हुए कहा कि अंधेरा है।
----------------------------
-------------------
उठो और जागो और तब तक रुको नहीं,
जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
------------------------
---------------
सबसे बड़ा धर्म है,
अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना,
स्वयं पर विश्वास करो।
-----------------
-----------------
लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।
------------