शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए लाइफस्टाइल और खान-पान पर ध्यान देते रहना जरूरी होता है। हमारा शरीर स्वयं संकेत देता है कि भीतर सबकुछ ठीक-ठाक है या नहीं। शरीर के वजन में हो रहा असामान्य बदलाव भी स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा हो सकता है।
Health Alert: क्या आपका भी तेजी से घट रहा है वजन, ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं?
- अगर 6 से 12 महीनों में शरीर के कुल वजन का 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा वजन बिना कोशिश के कम हो जाए, तो यह अच्छा संकेत नहीं है। आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
तेजी से घट रहा है वजन तो सावधान
तेजी से वजन घटने के पीछे हार्मोनल गड़बड़ी, पाचन तंत्र की बीमारी, संक्रमण या कैंसर जैसी स्थितियां भी छिपी हो सकती हैं। इसलिए अगर आपका वजन अचानक और लगातार घट रहा है, तो सतर्क होना बेहद जरूरी है।
डॉक्टर कहते हैं, वैसे तो ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहते हैं। इसलिए वे अपने वजन को कम करने के लिए तरह- तरह के उपाय अपनाते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि वे ऐसी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें, जिससे उन्हें पोषक तत्वों की कमी न हो।
जैसे-जैसे वजन कम होने लगता है, खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है। कि वजन कम होना हमेशा अच्छे हेल्थ की ओर इशारा नहीं करता है?
कहीं बीमार तो नहीं हो गए हैं आप?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अचानक वजन में आई कमी चिंता का विषय होती है। यहां हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर अचानक घट रहे वजन को लेकर कब चिंता करना चाहिए?
- अचानक वजन कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें मेडिकल कंडीशंस भी शामिल हैं।
- अगर किसी का वजन अचानक कम हो रहा है, तो यह डायबिटीज, क्रॉनिक बीमारी, जैसे एचआईवी, एड्स या पाचन से संबंधित समस्या होने पर ऐसा हो सकता है।
- जब भी अचानक वजन घटने लगे, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना जांच करवाएं।
कम होते वजन किन बीमारियों का हो सकते हैं संकेत?
जनरल फिजिशियन डॉ रविंद्र डबास बताते हैं, तेजी से घटता वजन डायबिटीज कैंसर हाइपर थायरॉइड, सिलक डिजीज आदि का संकेत हो सकता है।
- अचानक वजन कम होने का एक बड़ा कारण थायरॉइड हार्मोन की अधिकता यानी हाइपरथायरॉइडिज्म हो सकता है।
- इस स्थिति में मेटाबॉलिज्म बहुत तेज हो जाता है और शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करने लगती है।
- इसके अलावा डायबिटीज में भी वजन तेजी से घट सकता है।
- डिप्रेशन, एंग्जायटी और लंबे समय तक चलने वाला तनाव भी भूख कम कर देता है, जिससे वजन घटने लगता है।
- कई बार नींद की कमी और मानसिक थकावट भी शरीर के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ देती है, जिसका असर सीधे वजन पर पड़ता है।
------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।