सब्सक्राइब करें

Health Alert: क्या आपका भी तेजी से घट रहा है वजन, ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 11 Jan 2026 08:44 PM IST
सार

  • अगर 6 से 12 महीनों में शरीर के कुल वजन का 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा वजन बिना कोशिश के कम हो जाए, तो यह अच्छा संकेत नहीं है। आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

विज्ञापन
what causes rapid weight loss know teji se vajan kam hone ka karan
तेजी से वेट लॉस होने के कारण - फोटो : Freepik.com

शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए लाइफस्टाइल और खान-पान पर ध्यान देते रहना जरूरी होता है। हमारा शरीर स्वयं संकेत देता है कि भीतर सबकुछ ठीक-ठाक है या नहीं। शरीर के वजन में हो रहा असामान्य बदलाव भी स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा हो सकता है।



वजन का संतुलन सेहत के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। बहुत ज्यादा वजन बढ़ना जहां डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है, वहीं बिना किसी कोशिश के तेजी से वजन कम होना भी शरीर के लिए उतना ही खतरनाक हो सकता है। 

अक्सर लोग वजन घटने को अच्छी बात मान लेते हैं, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अगर बिना डाइट या एक्सरसाइज के वजन तेजी से घट रहा है तो इसे भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। ये किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा भी हो सकता है।

Trending Videos
what causes rapid weight loss know teji se vajan kam hone ka karan
वजन को कंट्रोल में रखना जरूरी - फोटो : Freepik.com

तेजी से घट रहा है वजन तो सावधान

तेजी से वजन घटने के पीछे हार्मोनल गड़बड़ी, पाचन तंत्र की बीमारी, संक्रमण या कैंसर जैसी स्थितियां भी छिपी हो सकती हैं। इसलिए अगर आपका वजन अचानक और लगातार घट रहा है, तो सतर्क होना बेहद जरूरी है।

डॉक्टर कहते हैं, वैसे तो ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहते हैं। इसलिए वे अपने वजन को कम करने के लिए तरह- तरह के उपाय अपनाते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि वे ऐसी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें, जिससे उन्हें पोषक तत्वों की कमी न हो।

जैसे-जैसे वजन कम होने लगता है, खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है। कि वजन कम होना हमेशा अच्छे हेल्थ की ओर इशारा नहीं करता है? 

विज्ञापन
विज्ञापन
what causes rapid weight loss know teji se vajan kam hone ka karan
वेट लॉस के क्या कारण हैं? - फोटो : Adobe stock

कहीं बीमार तो नहीं हो गए हैं आप?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अचानक वजन में आई कमी चिंता का विषय होती है। यहां हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर अचानक घट रहे वजन को लेकर कब चिंता करना चाहिए?

  • अचानक वजन कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें मेडिकल कंडीशंस भी शामिल हैं।
  • अगर किसी का वजन अचानक कम हो रहा है, तो यह डायबिटीज, क्रॉनिक बीमारी, जैसे एचआईवी, एड्स या पाचन से संबंधित समस्या होने पर ऐसा हो सकता है।
  • जब भी अचानक वजन घटने लगे, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना जांच करवाएं।
what causes rapid weight loss know teji se vajan kam hone ka karan
तेजी से हो रहा वेट लॉस तो सावधान - फोटो : Freepik.com

कम होते वजन किन बीमारियों का हो सकते हैं संकेत?

जनरल फिजिशियन डॉ रविंद्र डबास बताते हैं, तेजी से घटता वजन डायबिटीज कैंसर हाइपर थायरॉइड, सिलक डिजीज आदि का संकेत हो सकता है।

  • अचानक वजन कम होने का एक बड़ा कारण थायरॉइड हार्मोन की अधिकता यानी हाइपरथायरॉइडिज्म हो सकता है।
  • इस स्थिति में मेटाबॉलिज्म बहुत तेज हो जाता है और शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करने लगती है। 
  • इसके अलावा डायबिटीज में भी वजन तेजी से घट सकता है।
  • डिप्रेशन, एंग्जायटी और लंबे समय तक चलने वाला तनाव भी भूख कम कर देता है, जिससे वजन घटने लगता है। 
  • कई बार नींद की कमी और मानसिक थकावट भी शरीर के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ देती है, जिसका असर सीधे वजन पर पड़ता है।



------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed