{"_id":"6963d05090da68643506f244","slug":"teachers-eleven-etawah-won-the-ayodhya-cup-barabanki-news-c-315-1-brp1005-156079-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: टीचर्स इलेवन इटावा ने अयोध्या कप पर किया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: टीचर्स इलेवन इटावा ने अयोध्या कप पर किया कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:01 PM IST
विज्ञापन
लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड आयोजित मैच में ट्रॉफी के साथ विजेता टीम।
विज्ञापन
बाराबंकी। लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को अयोध्या कप राज्य स्तरीय लेदर बॉल बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। इसमें टीचर्स इलेवन इटावा ने यूनाइटेड अमरोहा बेसिक इलेवन को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार इटावा के सौरभ अवतार रहे।
ग्राउंड–ए पर खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स इलेवन इटावा ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि गौरव पाठक ने नाबाद 36 रन बनाए। यूनाइटेड अमरोहा बेसिक इलेवन की ओर से गेंदबाजी में अनुज ढिल्लन ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड अमरोहा बेसिक इलेवन की टीम 19.4 ओवरों में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आमिर उस्मानी ने 57 रन और मोहम्मद गालिब ने 28 रन बनाए। टीचर्स इलेवन इटावा की गेंदबाजी में गौरव और अमन सिंह ने तीन–तीन विकेट लिए, जबकि सलमान को दो विकेट मिले।
जय सिंह यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। वहीं अजय देवालिया को गेंदबाजी में यह पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए गौरव पाठक को मिला। रनरअप ट्रॉफी का पुरस्कार प्रवीण सिंह द्वारा दिया गया। विजेता ट्रॉफी संयुक्त रूप से आयोजक समिति के आशीष कुमार श्रीवास्तव, आलोक पाठक, प्रवीण सिंह, लोकेश शुक्ला , विनीत सिंह, नित्यानंद, हिमांशु और विनय द्वारा दी गई।
Trending Videos
ग्राउंड–ए पर खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स इलेवन इटावा ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि गौरव पाठक ने नाबाद 36 रन बनाए। यूनाइटेड अमरोहा बेसिक इलेवन की ओर से गेंदबाजी में अनुज ढिल्लन ने दो विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड अमरोहा बेसिक इलेवन की टीम 19.4 ओवरों में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आमिर उस्मानी ने 57 रन और मोहम्मद गालिब ने 28 रन बनाए। टीचर्स इलेवन इटावा की गेंदबाजी में गौरव और अमन सिंह ने तीन–तीन विकेट लिए, जबकि सलमान को दो विकेट मिले।
जय सिंह यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। वहीं अजय देवालिया को गेंदबाजी में यह पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए गौरव पाठक को मिला। रनरअप ट्रॉफी का पुरस्कार प्रवीण सिंह द्वारा दिया गया। विजेता ट्रॉफी संयुक्त रूप से आयोजक समिति के आशीष कुमार श्रीवास्तव, आलोक पाठक, प्रवीण सिंह, लोकेश शुक्ला , विनीत सिंह, नित्यानंद, हिमांशु और विनय द्वारा दी गई।