{"_id":"6963cdf476311907cd08599d","slug":"millions-of-rupees-worth-of-goods-stolen-from-jewelry-and-liquor-shops-in-safdarjung-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156087-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सफदरगंज में सराफा व शराब की दुकानों से लाखों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सफदरगंज में सराफा व शराब की दुकानों से लाखों की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सफदरगंज। क्षेत्र में शनिवार रात चोर सराफा व शराब की दुकानों से लाखों का माल ले उड़े। इससे पहले भी चोर चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। खास बात यह है कि नई वारदातें थाने से दो किमी के अंदर हुईं और पास में ही हाईवे है।
लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर सफदरगंज चौराहे से बदोसराय जाने वाले मार्ग पर विक्की सोनी की सराफा की दुकान है। विक्की ने बताया की शनिवार की शाम दुकान बंद करके वह अपने घर जैदपुर के अजपुरा गांव चले गए थे। रविवार की सुबह दुकान के पड़ोस में रहने वाले निर्मल ने फोन करके शटर टूटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसमें 600 ग्राम चांदी के जेवर, 50 पीस नाक की कील के साथ चार हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुकी थी।
चोरों ने पास में ही बीयर की दुकान के अनुज्ञापी दीपक कुमार के अनुसार, चोर दुकान के पीछे नकब लगाकर अंदर घुसे। चोर दुकान में रखी 15 हजार 760 रुपये नकदी, हजारों रुपये की शराब, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। सफदरगंज थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया की चौराहे पर दो दुकानों में चोरी की सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
ताबड़तोड़ वारदातों से दहशत
बीते 30 दिसंबर की रात सफदरगंज चौराहे के पास चिलौकी गांव निवासी राहुल गुप्ता के घर से चोरों ने करीब 15 लाख का माल उड़ाया था। इसी के पास इसी रात को बुधवारा निवासी लाजवंती के घर से 15 लीटर मेंथा आयल के साथ सोने चांदी के जेवर चोरी हुए थे। दो दिसंबर की रात रसूलपुर गांव निवासी आशुतोष दीक्षित व आनंद शुक्ला के घर पर चोरों ने लगभग पांच लाख की चोरी हुई।
Trending Videos
लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर सफदरगंज चौराहे से बदोसराय जाने वाले मार्ग पर विक्की सोनी की सराफा की दुकान है। विक्की ने बताया की शनिवार की शाम दुकान बंद करके वह अपने घर जैदपुर के अजपुरा गांव चले गए थे। रविवार की सुबह दुकान के पड़ोस में रहने वाले निर्मल ने फोन करके शटर टूटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसमें 600 ग्राम चांदी के जेवर, 50 पीस नाक की कील के साथ चार हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने पास में ही बीयर की दुकान के अनुज्ञापी दीपक कुमार के अनुसार, चोर दुकान के पीछे नकब लगाकर अंदर घुसे। चोर दुकान में रखी 15 हजार 760 रुपये नकदी, हजारों रुपये की शराब, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। सफदरगंज थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया की चौराहे पर दो दुकानों में चोरी की सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
ताबड़तोड़ वारदातों से दहशत
बीते 30 दिसंबर की रात सफदरगंज चौराहे के पास चिलौकी गांव निवासी राहुल गुप्ता के घर से चोरों ने करीब 15 लाख का माल उड़ाया था। इसी के पास इसी रात को बुधवारा निवासी लाजवंती के घर से 15 लीटर मेंथा आयल के साथ सोने चांदी के जेवर चोरी हुए थे। दो दिसंबर की रात रसूलपुर गांव निवासी आशुतोष दीक्षित व आनंद शुक्ला के घर पर चोरों ने लगभग पांच लाख की चोरी हुई।