{"_id":"6963cecd58e5d572db0dc2ae","slug":"a-pac-officers-son-and-a-roller-driver-were-killed-in-the-accidents-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156076-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हादसों में पीएसीकर्मी के बेटे और रोलर चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हादसों में पीएसीकर्मी के बेटे और रोलर चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। लापरवाही और तेज रफ्तार ने रविवार को जिले में दो जिंदगियां छीन लीं। अलग-अलग हादसों में एक पीएसीकर्मी के नाबालिग बेटे की मौत हो गई, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में रोलर चालक ने दम तोड़ दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा रोड स्थित 10वीं वाहिनी पीएसी परिसर के बाहर भीषण हादसा हुआ। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिथिलेश के पुत्र आशुतोष कुमार (14) और एक अन्य कर्मचारी हरीलाल के पुत्र प्रिंस कुमार (15) रविवार सुबह स्कूटी से जूता खरीदने निकले थे। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पीएसी गेट के बाहर सर्विस लेन पर स्कूटी अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे व्यक्ति से टकरा गई। टक्कर के दौरान आशुतोष का सिर डिवाइडर से जा टकराया, जबकि प्रिंस गड्ढे में जा गिरा। हादसे में घायल तीनों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। मृतक के भाई व बहन बिलखते रहे।
वहीं दूसरा हादसा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार डीसीएम की सड़क निर्माण में लगे रोलर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में थाना सफदरगंज के करमुल्लापुर गांव निवासी रोलर चालक श्यामू वर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी रामसनेहीघाट से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा रोड स्थित 10वीं वाहिनी पीएसी परिसर के बाहर भीषण हादसा हुआ। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिथिलेश के पुत्र आशुतोष कुमार (14) और एक अन्य कर्मचारी हरीलाल के पुत्र प्रिंस कुमार (15) रविवार सुबह स्कूटी से जूता खरीदने निकले थे। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पीएसी गेट के बाहर सर्विस लेन पर स्कूटी अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे व्यक्ति से टकरा गई। टक्कर के दौरान आशुतोष का सिर डिवाइडर से जा टकराया, जबकि प्रिंस गड्ढे में जा गिरा। हादसे में घायल तीनों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। मृतक के भाई व बहन बिलखते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरा हादसा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार डीसीएम की सड़क निर्माण में लगे रोलर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में थाना सफदरगंज के करमुल्लापुर गांव निवासी रोलर चालक श्यामू वर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी रामसनेहीघाट से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।