{"_id":"6963ff09b0f7a2092306b405","slug":"the-voter-list-was-read-out-at-2870-polling-booths-barabanki-news-c-315-1-slko1012-156101-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 2870 बूथों पर पढ़कर सुनाई गई मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 2870 बूथों पर पढ़कर सुनाई गई मतदाता सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बाराबंकी। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार की गई कच्ची मतदाता सूची को रविवार को जिले के 2,870 बूथों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। बूथों पर पहुंचे मतदाता सूची में अपना नाम खोजते नजर आए। वहीं एडीएम और एसडीएम भी बूथों पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। कहा जिनकी आयु 18 पूरी हो चुकी है, उनका फाॅर्म जरूर भरवाया जाए । इसमें लापरवाही न हो। बताया कि सोमवार को भी बीएलओ बूथों पर मौजूद रहकर मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे और नए मतदाता जोड़ने का काम करेंगे। हालांकि कई जगहों पर बीएलओ के बूथ पर नहीं पहुंंचने से मतदाता निराश दिखे।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से पहले जिले में मतदाताओं की संख्या 23 लाख 31 हजार करीब 19 लाख 58 हजार मतदाता ही सत्यापन में सही पाए गए। करीब तीन लाख 75 हजार मतदाताओं का विवरण नहीं मिला। इनमें से 86 हजार के आसपास ऐसे मतदाता जिनकी अभी तक मैपिंग नहीं हो पाई है। इनकी मैपिंग के लिए बीएलओ के साथ 105 अधिकारियों को लगाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 2870 बूथों पर मतदाता सूची को बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर, जैदपुर, जेठौती कर्मियान, थलवारा, नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर, बड़नपुर, सआदतगंज, दरियाबाद, सुहावां, मसौली, सनाकापुर, तमरसेपुर आदि बूथों पर बीएलओं ने मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए। तो अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय में बने बूथों का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पहुंच मतदाता सूची को देखा।
Trending Videos
बाराबंकी। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार की गई कच्ची मतदाता सूची को रविवार को जिले के 2,870 बूथों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। बूथों पर पहुंचे मतदाता सूची में अपना नाम खोजते नजर आए। वहीं एडीएम और एसडीएम भी बूथों पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। कहा जिनकी आयु 18 पूरी हो चुकी है, उनका फाॅर्म जरूर भरवाया जाए । इसमें लापरवाही न हो। बताया कि सोमवार को भी बीएलओ बूथों पर मौजूद रहकर मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे और नए मतदाता जोड़ने का काम करेंगे। हालांकि कई जगहों पर बीएलओ के बूथ पर नहीं पहुंंचने से मतदाता निराश दिखे।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से पहले जिले में मतदाताओं की संख्या 23 लाख 31 हजार करीब 19 लाख 58 हजार मतदाता ही सत्यापन में सही पाए गए। करीब तीन लाख 75 हजार मतदाताओं का विवरण नहीं मिला। इनमें से 86 हजार के आसपास ऐसे मतदाता जिनकी अभी तक मैपिंग नहीं हो पाई है। इनकी मैपिंग के लिए बीएलओ के साथ 105 अधिकारियों को लगाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 2870 बूथों पर मतदाता सूची को बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर, जैदपुर, जेठौती कर्मियान, थलवारा, नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर, बड़नपुर, सआदतगंज, दरियाबाद, सुहावां, मसौली, सनाकापुर, तमरसेपुर आदि बूथों पर बीएलओं ने मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए। तो अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय में बने बूथों का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पहुंच मतदाता सूची को देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन