Office Mistakes: नौकरीपेशा अपने दिन का सबसे अधिक समय दफ्तर में बिताते हैं। दफ्तर के काम को आप मेहनत से करना चाहते हैं, ताकि बाॅस और सहकर्मी आपके काम की तारीफ करें। दफ्तर में सम्मान और पदोन्नति पाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कई बार सहकर्मी पीठ पीछे आपके बारे में बातें बनाने लगते हैं। ये बातें आपके मन और मस्तिष्क पर असर डालती हैं, जिसके कारण आपके काम और बर्ताव दोनों पर असर पड़ता है। अन्य कर्मचारी आपका मजाक बना सकते हैं, आपके ऊपर टिप्पणी कर सकते हैं, जो आपकी छवि खराब कर सकता है। इसी कारण लोग ऑफिस गॉसिप से दूर रहना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपके नाम पर भी दफ्तर में गाॅसिप हो रहा है तो कानाफूसी से बचने के लिए कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। सहकर्मी फैलाएं दफ्तर में आपके खिलाफ अफवाहें तो गाॅसिप से बचने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।
Office Mistakes: दफ्तर में गाॅसिप का मुद्दा बनने से बचना चाहते हैं, तो न करें ये गलतियां
नजरअंदाज करें
अक्सर गाॅसिप तब अधिक तेज हो जाता है, जब आप उसपर आक्रामक रूप से उसपर प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे में अगर आपके बारे में हो रही कानाफूसी से आपकी छवि पर खास फर्क न पड़ रहा हो तो उसे नजरअंदाज करें। बार बार सफाई देने से अच्छा है, शांत रहें और अपने काम से लोगों की बोलती बंद कराएं।
काम पर असर
अफवाह और कानाफूसी होने पर आप डिस्टर्ब हो जाते हैं और काम में गड़बढ़ करने लगते हैं। लेकिन काम पर इसका असर नहीं होने दें। अपने बारे में गाॅसिप सुनें तो किसी से इस बारे में बात न करें या दूसरे पर नाराज न हों। बल्कि काम में मन लगाएं।
लड़ाई से न दें जवाब
अगर आपके बारे में अधिक अफवाह सामने आने लगे और आपको पता चले कि किस सहकर्मी ने आपके बारे में कानाफूसी की है, तो उससे लड़ना न शुरू कर दें। बल्कि शांति से उन से और बाकियों से बात करें। छवि अधिक खराब होने वाले गाॅसिप पर चुन न रहें।
अपना पक्ष रखें
गाॅसिप और अफवाहों के अधिक बढ़ने पर इसका जवाब दें। खुलकर अपना पक्ष रखें, लेकिन इसके लिए आवाज तेज करने की जरूरत नहीं। लड़ने या बहस करने से मामला शांत नहीं होता। इसके लिए आपको सही तर्क देने होते हैं।