Parenting Tips: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। स्कूल बंद होने से बच्चे काफी उत्साहित हैं कि वह घर पर रहेंगे और अपने मनपसंद के काम करेंगे। कुछ बच्चे पूरा दिन खेलने में बिताना चाहते हैं तो कुछ छुट्टियों में अपने रिश्तेदार के घर जाना चाहते हैं। हालांकि गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही माता पिता की चिंता भी बढ़ जाती है। उन्हें लगता है कि बच्चे इन छुट्टियों में अनुशासन में रहना न भूल जाएं, पढ़ाई में पिछड़ न जाएं। ऐसे में माता पिता को बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां ऐसे प्लान करनी चाहिए ताकि उनके पास खेलने का समय भी हो और वह पढ़ाई व दूसरी एक्टिविटी में भी रुचि ले सकें।
बच्चों को डांस क्लास, योगा, स्विमिंग या म्यूजिक क्लास में डाल सकते हैं। शारीरिक सक्रिय बनाए रखने और कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से उन्हें स्केटिंग, जूड़ो कराटे की ट्रेनिंग या किसी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। इन एक्टिविटीज का बच्चे मजे से लुत्फ भी उठा सकेंगे और कुछ नया सीख भी पाएंगे। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा, शारीरिक विकास होगा और छुट्टियों का सही उपयोग हो सकेगा। आइए जानते हैं गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को व्यस्त रखने और नया सिखाने के लिए कुछ अच्छी एक्टिविटी के विकल्प के बारे में।
बच्चों को डांस क्लास, योगा, स्विमिंग या म्यूजिक क्लास में डाल सकते हैं। शारीरिक सक्रिय बनाए रखने और कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से उन्हें स्केटिंग, जूड़ो कराटे की ट्रेनिंग या किसी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। इन एक्टिविटीज का बच्चे मजे से लुत्फ भी उठा सकेंगे और कुछ नया सीख भी पाएंगे। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा, शारीरिक विकास होगा और छुट्टियों का सही उपयोग हो सकेगा। आइए जानते हैं गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को व्यस्त रखने और नया सिखाने के लिए कुछ अच्छी एक्टिविटी के विकल्प के बारे में।