बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत जल्द ही दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं। दीपक कलाल एक यू ट्यूबर, ब्लॉगर और कॉमेडियन है और अपने ऊटपटांग वीडियो के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को अपडेट किया कि वो दुबई में ज्वैलरी की शॉपिंग कर रही हैं।
Video: राखी सांवत करने वाली हैं 'केला मैरिज', शादी के लिए चुना है खास शहर लॉस एंजेलिस
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत दीपक कलाल से 31 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं। अपनी शादी का ऐलान करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो केला वेडिंग करने वाली हैं।
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
दरअसल दीपक कलाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने राखी सावंत को कही कि वो उनके साथ केला वेडिंग करना चाहते हैं। दीपक ने ऐसा कहने के पीछे ग्लोबल वार्मिंग को एक बड़ी वजह बताया।
Yes my love will do nude marriage
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही है। राखी फिलहाल दुबई में हैं और अपने लिए ज्वैलरी की शॉपिंग कर रही हैं।
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
बता दें, कुछ दिन पहले ही अंबाला में हुई एक सीडब्ल्यूई रेसलिंग कार्यक्रम के दौरान राखी सावंत चोटिल हो गई थीं। उन्हें एक विदेशी रेसलर ने उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उठाकर पटक दिया था जिसके बाद उनकी कमर में चोट आई थी।