Red Flag Friends: दोस्ती का रिश्ता परिवारिक रिश्तों से भी काफी बढ़कर होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मन की बातें परिवारवालों को नहीं बता पाते, लेकिन दोस्त हमारे मन की बात बिना कहे समझ जाते हैं। सच्चा दोस्त आपकी खुशी के साथ-साथ गम और मुसीबत के समय में भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये दोस्ती एक तरफ से ही चलती है। यानी कि आप तो अपने दोस्त के लिए हर कदम साथ खड़े हैं, लेकिन जब आपको जरूरत होती है तो आपका दोस्त आपके साथ नहीं होता।
Red Flag Friends: इन संकेतों से करें रेड फ्लैग दोस्तों की पहचान, इनसे दूरी बनाना ही बेहतर
अगर आपकी जिंदगी में भी कई दोस्त ऐसे हैं जो मुसीबत के समय सबसे पहले भाग खड़े होते हैं, तो ऐसे दोस्तों से दूरी ही बनाकर रखें।
स्वार्थी व्यवहार
यदि आपका दोस्त हमेशा अपने बारे में सोचता है और आपकी जरूरतों को नजरअंदाज करता है, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है।
भरोसा तोड़ना
अगर आपका दोस्त आपके भरोसे का बार-बार दुरुपयोग करता है, तो यह एक बड़ा चेतावनी संकेत है। अक्सर देखा जाता है कि सामने वाला तो आपको बार-बार धोखा दे रहा है लेकिन आप दोस्ती के खातिर उसे माफ कर देते हैं। ये आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकता है।
आपको नीचा दिखाना
यदि आपका दोस्त हमेशा आपकी आलोचना करता है और नेगेटिविटी फैलाता है, तो ये एक संकेत हो सकता है कि वह आपका सच्चा दोस्त नहीं है। एक अच्छा दोस्त हमेशा आपको मोटिवेट करेगा और गलत काम करने से भी रोकेगा।
झूठ बोलना
अगर आपका दोस्त बार-बार झूठ बोलता है और आपसे चीजें छुपाता है, तो यह एक स्पष्ट संकेत हो सकता है कि वह भरोसे के लायक नहीं है। ऐसे लोगों से दूरी बनाएं।