
{"_id":"68bd63d49588ea05550c141c","slug":"what-is-contra-dating-meaning-benefits-and-disadvantages-of-contra-dating-disprj-2025-09-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"What Is Contra Dating: किसे कहते हैं कॉन्ट्रा डेटिंग ? फायदे के साथ जानें इसके नुकसान भी","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
What Is Contra Dating: किसे कहते हैं कॉन्ट्रा डेटिंग ? फायदे के साथ जानें इसके नुकसान भी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 07 Sep 2025 05:27 PM IST
सार
What Is Contra Dating: डेटिंग के युग में अक्सर नये-नये शब्द चलन में आते रहते हैं। आजकल एक नया ट्रेंड आया है, जिसे कॉन्ट्रा डेटिंग कहते हैं। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन

जाने किसे कहते हैं कॉन्ट्रा डेटिंग ?
- फोटो : Adobe stock
What Is Contra Dating: आजकल का दौर डेटिंग का युग बन चुका है। पहले जहां रिश्ते परिवार तय करते थे, अब लोग खुद अपने पार्टनर को चुनना पसंद करते हैं। बदलते इस माहौल में डेटिंग से जुड़े कई नए ट्रेंड और शब्द तेजी से सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है — Contra Dating।

Trending Videos

कॉन्ट्रा डेटिंग क्या है ?
- फोटो : Freepik
कॉन्ट्रा डेटिंग क्या है ?
अब सबसे पहले बारी आती है ये जानने कि आखिर ये कॉन्ट्रा डेटिंग है क्या ? तो आको बता दें ये कॉन्ट्रा डेटिंग, आज की दुनिया में एक नया ट्रेंड है, जो लोगों की सामान्य सोच से एकदम से अलग चलता है। जैसे कि सामान्य रूप से हम अपने लिए जब कोई पार्टनर तलाश करते हैं, तो हमारे दिमाग में चीजें क्लीयर होती हैं कि सामने वाले का लुक कैसा होना चाहिए। उसका प्रोफेशन क्या होगा। इसके साथ-साथ हमारे दिमाग में ये भी क्लीयर होता है कि बैकग्राउंड या पर्सनैलिटी कैसी होनी चाहिए।
अब सबसे पहले बारी आती है ये जानने कि आखिर ये कॉन्ट्रा डेटिंग है क्या ? तो आको बता दें ये कॉन्ट्रा डेटिंग, आज की दुनिया में एक नया ट्रेंड है, जो लोगों की सामान्य सोच से एकदम से अलग चलता है। जैसे कि सामान्य रूप से हम अपने लिए जब कोई पार्टनर तलाश करते हैं, तो हमारे दिमाग में चीजें क्लीयर होती हैं कि सामने वाले का लुक कैसा होना चाहिए। उसका प्रोफेशन क्या होगा। इसके साथ-साथ हमारे दिमाग में ये भी क्लीयर होता है कि बैकग्राउंड या पर्सनैलिटी कैसी होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कॉन्ट्रा डेटिंग क्या है ?
- फोटो : Adobe
अपनी पसंद और अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहना सुरक्षित महसूस कराती है। लेकिन कई बार यही टाइप दोहराते-दोहराते रिश्ते बोरिंग या नाकाम हो जाते हैं। ऐसे में कॉन्ट्रा डेटिंग इसी सोच को तोड़ता है। ये नया ट्रेंड कहता है कि आप कभी-कभी अपने तयशुदा टाइप से बाहर निकलकर किसी ऐसे इंसान को जानने की कोशिश करें, जो आपकी आम पसंद से बिल्कुल अलग हो।

कॉन्ट्रा डेटिंग क्या है ?
इसका मकसद होता है कि आप रिश्तों को सिर्फ आदत या सुविधा से नहीं, बल्कि नए अनुभवों और खुली सोच से देखें। तो इसका मतलब साफ है। जब आप अपनी पसंद से हटकर किसी विपरीत व्यक्ति को डेट करते हैं तो उसे ही कॉन्ट्रा डेटिंग कहा जाता है।
विज्ञापन

क्या हैं इसके फायदे ?
- फोटो : Adobe Stock
क्या हैं इसके फायदे ?
अगर आप अपनी पसंद और टाइप के एकदम विपरीत बैकग्राउंड और सोच वाले लोगों से जुड़ते हैं, जिससे आपका नजरिया खुलता है और आपको नई सोच का अनुभव होता है। इससे आप अपनी आदतों और पुराने रिलेशनशिप पैटर्न को पहचान कर बदल पाते हैं। नये रिश्ते में आकर आप ये जान पाते हैं कि आपको वाकई रिश्ते में क्या चाहिए और क्या सिर्फ आदत भर था।
अगर आप अपनी पसंद और टाइप के एकदम विपरीत बैकग्राउंड और सोच वाले लोगों से जुड़ते हैं, जिससे आपका नजरिया खुलता है और आपको नई सोच का अनुभव होता है। इससे आप अपनी आदतों और पुराने रिलेशनशिप पैटर्न को पहचान कर बदल पाते हैं। नये रिश्ते में आकर आप ये जान पाते हैं कि आपको वाकई रिश्ते में क्या चाहिए और क्या सिर्फ आदत भर था।