Shaheed Diwas 2026: हर साल 30 जनवरी का दिन भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यही वह दिन है, जब 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मार दी गई थी। यह केवल एक महापुरुष की पुण्यतिथि नहीं, बल्कि उन मूल्यों को याद करने का दिन है, जिन पर आधुनिक भारत की नींव रखी गई अहिंसा, सत्य और मानवता। शहीद दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि अनगिनत बलिदानों की देन है।
Shaheed Diwas 2026: शहीद दिवस पर पढ़ें गांधी जी के अनमोल वचन, जो आज भी जिंदा हैं
Mahatma Gandhi Quotes: महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर बापू के अनमोल वचन हमें आत्ममंथन के लिए प्रेरित करते हैं कि क्या हम उस भारत की कल्पना को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसका सपना उन्होंने देखा था?
-------------------------
डर शरीर का रोग नहीं है,
यह आत्मा को मारता है।
महात्मा गांधी
--------------------------
------------------------
कुछ करना है तो प्यार से करें,
वरना न करें।
महात्मा गांधी
-------------------------
---------
क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।
महात्मा गांधी
------------
---------------------------
निशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी।
महात्मा गांधी
----------------------------