संगीत की दुनिया में आर डी बर्मन ने कई ऐतिहासिक गाने दिए हैं। आज संगीतकार आर डी बर्मन का जन्मदिन है। आर डी बर्मन को सब प्यार से 'पंचम दा' भी कहते थे। 27 जून 1939 को कलकत्ता में जन्में 'पंचम दा' महज 54 साल की उम्र में हम सबको छोड़ कर चले गए। पंचम दा के जन्मदिन पर आइए सुनाते हैं बॉलीवुड में संगीत के किंग आर डी बर्मन ये 5 खूबसूरत गाने जो हर उम्र में सबके पसंदीदा रहे हैं।
ये 5 खूबसूरत गाने जो पंचम दा को बनाते हैं संगीत के 'किंग', सुनते ही गायब हो जाएगी टेंशन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 27 Jun 2018 12:19 PM IST
विज्ञापन