Best Places to Visit in November: नवंबर का महीना भारत में सर्दियों की दस्तक का संकेत होता है। इस महीने न बहुत ठंड होती है और ना ही बहुत गर्मी होती है। ऐसे में परिवार संग ट्रिप पर निकलना सीजन का सबसे सही फैसला होता है। प्रकृति भी इस समय अपने सबसे खूबसूरत रंगों में नजर आती है। पहाड़ों पर ठंडी हवाएं, शहरों में त्योहारों की रौनक और बीच डेस्टिनेशन पर सुकून भरा मौसम परिवार के साथ आपकी ट्रिप को यादगार और मजेदार बना सकता है। अगर आप हल्की सर्दी का आनंद लेते हुए एक यादगार फैमिली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो यहां हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहें जहां नवंबर में घूमना एक सुखद अनुभव रहेगा।
Winter Vibes: हल्की सर्दी का आनंद लेना है तो परिवार संग नंबवर में घूम आएं इन जगहों पर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:07 PM IST
सार
Best Places to Visit in November: नवंबर की हल्की सर्दी में परिवार संग घूमने के लिए भारत की टॉप जगहें, झीलों से लेकर पहाड़ों और बीच तक, हर मूड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन।
विज्ञापन