{"_id":"6963258cf9fac0273704034e","slug":"somnath-swabhiman-parv-how-to-reach-gujarat-somnath-temple-know-the-full-trip-plan-in-budget-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Reach Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
How To Reach Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:39 AM IST
सार
How To Reach Somnath Temple: गुजरात का सोमनाथ धाम 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है। यहां सोमनाथ महादेव विराजमान हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस एतिहासिक मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं। यहां आपकी ट्रिप के लिए पूरा प्लान हम बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ
- फोटो : अमर उजाला
How To Reach Somnath Temple: गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ धाम इन दिनों पूरी तरह सनातन मय नजर आ रहा है। समुद्र तट पर स्थित ये पवित्र ज्योतिर्लिंग आस्था, इतिहास और गौरव का जीवंत प्रतीक बन चुका है। हर ओर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण है।
Trending Videos
ट्रेन से कैसे पहुंचे ?
- फोटो : पीटीआई
ट्रेन से कैसे पहुंचे ?
- सोमनाथ पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सोमनाथ और वेरावल हैं।
- सोमनाथ रेलवे स्टेशन मंदिर से 1.4 से 2.6 किलोमीटर की दूरी पर है, वहीं वेरावल मंदिर से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
- वेरावल के लिए अहमदाबाद, मुंबई, राजकोट और अन्य बड़े शहरों से नियमित ट्रेनें चलती हैं।
- स्टेशन से मंदिर तक ऑटो, टैक्सी या लोकल रिक्शा आसानी से मिल जाता है, जिसके बाद आप मंदिर पहुंच सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस और सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे ?
- फोटो : अमर उजाला
बस और सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे ?
- गुजरात राज्य परिवहन की बसें और प्राइवेट बसें अहमदाबाद, राजकोट, जूनागढ़ जैसे शहरों से सीधे सोमनाथ या वेरावल तक जाती हैं।
- सड़क मार्ग से सफर आरामदायक होता है और किराया भी ज्यादा नहीं होता।
- बस स्टैंड से मंदिर की दूरी कम है, इसलिए वहां से भी लोकल साधन आसानी से मिल जाते हैं।
सस्ते में कहां रुक सकते हैं ?
- फोटो : Adobe Stock
सस्ते में कहां रुक सकते हैं ?
- मंदिर के आसपास धर्मशाला, भक्त निवास और छोटे गेस्ट हाउस सबसे अच्छा विकल्प हैं।
- सोमनाथ मंदिर के आस-पास 200 से 500 रुपये में साधारण कमरे मिल जाते हैं।
- वेरावल क्षेत्र में भी बजट लॉज और सस्ते होटल मिल जाते हैं, जहां 500 से 800 रुपये में ठहर सकते हैं।
- समुद्र के आसपास अच्छे प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट मौजूद हैं।
- यहां एक रात का किराया आमतौर पर 2000 से 5000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है।
विज्ञापन
कब मिलेंगे दर्शन ?
- फोटो : Adobe Stock
कब मिलेंगे दर्शन ?
- सोमनाथ मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होते हैं।
- सुबह की मंगला आरती सुबह लगभग 7 बजे होती है, दोपहर की आरती करीब 12 बजे और शाम की आरती रात 7 बजे संपन्न होती है।
- रात में मंदिर परिसर में प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किया जाता है, जो सोमनाथ के इतिहास और गौरवशाली विरासत को दर्शाता है।