सब्सक्राइब करें

Hill Station In MP: मध्य प्रदेश के इस हिल स्टेशन पर मिलती है गर्मी से राहत, वीकेंड पर जा सकते हैं घूमने

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 12 Jun 2025 12:07 PM IST
सार

MP Tourist Places For Summer: मध्य प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। यह सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन है। यहां का तापमान गर्मी में भी 20-30 डिग्री तक रहता है।

विज्ञापन
Tourist Places Near Madhya Pradesh Weekend Getaway From MP
पचमढ़ी मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

MP Tourist Places For Summer: इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कुछ जगहों पर तो तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। चिलचिलाती गर्मी, धूप और उमस से परेशान हैं और एक छोटा सा राहत देने वाला ब्रेक लेना चाहते हैं तो कहीं सफर पर जा सकते हैं। हालांकि इस महीने छुट्टियां नहीं है लेकिन फिर भी वीकेंड ट्रिप प्लान करके एक छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं। इसके लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं, मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट वीकेंड गेटवे है। यहां आपको न केवल ठंडी हवा और हरियाली मिलेगी, बल्कि प्राकृतिक झरने, गुफाएं और पहाड़ियों का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलेगा। अगर आप गर्मी में एक शांत, ठंडी और प्राकृतिक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो पचमढ़ी आपके लिए एक शानदार विकल्प है। इस वीकेंड पर बैग पैक करें और निकल पड़ें इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में खो जाने।

loader


मध्य प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। यह सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन है। यहां का तापमान गर्मी में भी 20-30 डिग्री तक रहता है।

Trending Videos
Tourist Places Near Madhya Pradesh Weekend Getaway From MP
जटा शंकर मंदिर पचमढ़ी मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram
 पचमढ़ी के पर्यटन स्थल

यहां आपको कई पुरानी गुफाएं, चारों तरफ हरियाली भरे जंगल, पहाड़ों से गिरते झरने का ठंडा पानी, तालाब आदि अनुभव लेने जा सकते हैं। यहां कई शानदार जगहें हैं जो कि पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षण हैं।

बी फॉल्स

पचमढ़ी के खूबसूरत झरने सबसे प्रसिद्ध आकर्षण है। यहां का ठंडा, झरता पानी आपकी गर्मी तुरंत छू-मंतर कर देगा।  पचमढ़ी में दो अद्भुत स्थल है जहां झरने के ठंडी बूंदों का आनंद उठाने जा सकते हैं। पचमढ़ी के लोकप्रिय जल प्रपातों में से एक सिल्वर फॉल्स है जिसे रजत प्रपात भी कहा जाता है। यही 350 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो दिखने में दूध के समान लगता है। पास ही में हांडी खोह के पास एक खाई है जो लगभग 300 फीट गहरी है। यह खाई घन जंगलों के बीच है। यहां पर बहती हुई नदियों को देखकर एक अलग ही सुकून मिलता है।

दूसरी ओर बी फॉल्स है, जिसे जमुना फॉल्स भी कहा जाता है। बी फॉल्स 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है। जब इस झरने का पानी चट्टानों से टकराता है तो मधुमक्खी की भिनभिनाहट जैसी आवाज आती है, इसलिए इस जलप्रपात का नाम बी फॉल्स पड़ा।

जटाशंकर गुफा

यहां पर जटाशंकर नाम की एक गुफा है, इसकी दूरी पचमढ़ी से लगभग डेढ़ किलोमीटर है। इस स्थान पर भगवान भोलेनाथ के प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन होते हैं। मंदिर के पास ही एक चट्टान पर हनुमान जी की एक मूर्ति भी बनी हुई है। धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ये गुफाएं ट्रेकिंग प्रेमियों को बहुत पसंद आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tourist Places Near Madhya Pradesh Weekend Getaway From MP
पांडव गुफाएं पचमढ़ी मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

धूपगढ़ 

यह मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है, जो सतपुड़ा पर्वतमाला में के महादेव पहाड़ियों पर स्थित है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना बेहद खूबसूरत अनुभव होता है।

पांडव गुफाएं

माना जाता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास का कुछ समय यहां बिताया था। यह संरक्षित स्मारक आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

Tourist Places Near Madhya Pradesh Weekend Getaway From MP
बी फाॅल्स पचमढ़ी मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

कैसे पहुंचे पचमढ़ी?

अगर आप रेल यात्रा करना चाहते हैं तो पचमढ़ी से नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया है जो कि 50 किमी दूर है। यहां से आप टैक्सी सा बस द्वारा पचमढ़ी पहुंच सकते हैं। इसके अलाव सड़क मार्ग से भोपाल, जबलपुर या इटारसी से भी आसानी से पचमढ़ी की यात्रा की जा सकती हैं। 

पचमढ़ी जाने का सही समय

गर्मी से राहत पाने के लिए मार्च से जुलाई के बीच गर्मी से पचमढ़ी जा सकते हैं। इस दौरान यहां का तापमान तुलना में कम होता है और सुहावना मौसन सुकून व राहत महसूस कराता है। वहीं अक्टूबर से फरवरी के बीच सर्दियों की सैर के लिए पचमढ़ी परफेक्ट है।

विज्ञापन
Tourist Places Near Madhya Pradesh Weekend Getaway From MP
पचमढ़ी मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

पचमढ़ी घूमने का खर्च

भोपाल से पिपरिया तक रेल यात्रा का किराया लगभग 600 से 1000 रुपये तक हो सकता है। अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो 1000 रुपये में बस से सफर कर सकते हैं। यहां आप एमपी टूरिज्म के गेस्ट हाउस से लेकर बजट होटल्स और रिसॉर्ट्स तक में रुक सकते हैं। घूमने के लिए स्थानीय परिवहन ले सकते हैं। दो दिन पचमढ़ी के सफर में तीन से चार हजार रुपये व्यय हो सकते हैं। आप शनिवार और रविवार पर पचमढ़ी जा सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed