Office Friendly Yogasan: आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में ज्यादातर लोग दिन का आधे से अधिक समय दफ्तर में कुर्सी पर बैठे हुए बिताते हैं। लगातार स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहना, घंटों तक एक ही पोजिशन में बैठना और शारीरिक गतिविधि का कम होना न सिर्फ थकान बल्कि कमर दर्द, गर्दन में अकड़न, आंखों की समस्या और तनाव जैसी कई परेशानियों को जन्म देता है।
इन समस्याओं से बचने के लिए फिटनेस पर ध्यान देने के लिए व्यायाम या योग असरदार उपाय है लेकिन फिटनेस के लिए अलग से समय निकालना व्यस्त जीवनशैली में आसान काम नहीं। सुबह जल्दी उठकर 20-30 मिनट पैदल चलने, योग करने या जिम जाने के लिए भी लोगों को मुश्किल से वक्त मिलता है। ऐसे में आप दफ्तर की कुर्सी पर बैठकर भी कुछ सरल योगासन कर सकते हैं, जिनसे आपके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सेहत भी बनी रहेगी। ये योगासन न केवल शरीर को सक्रिय रखते हैं बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।
इसके अलावा अगर आप लगातार डेस्क वर्क करते हैं तो डेढ़-दो घंटों की अवधि के बीच में वक्त निकालकर वाॅक कर लें या सीधे खड़े हो जाएं। अब जानते हैं ऑफिस में बैठे-बैठे किए जाने वाले कुछ आसान योगासन और उनके फायदे।
2 of 6
सीटेड कैट काऊ पोज
- फोटो : adobe
सीटेड कैट-काउ पोज
दफ्तर में बैठकर कमर व पीठ से जुडे योगासन का अभ्यास आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए कुर्सी पर सीधे बैठें और सांस लेते हुए रीढ़ को हल्का सा पीछे की ओर मोड़ें। फिर सांस छोड़ते हुए पीठ को गोल करें और ठोड़ी को सीने से लगाएं। यह योगासन गर्दन, कंधे और पीठ के तनाव को दूर करता है और लंबे समय तक बैठने से होने वाली जकड़न को कम करता है।
3 of 6
शोल्डर रोल्स
- फोटो : Adobe
कंधे घुमाना
इसे शोल्डर रोल्स पोज कह सकते हैं। इसमें कंधों को धीरे-धीरे आगे और फिर पीछे की ओर गोलाकार घुमाएं। इसे 5–10 बार दोहराएं। यह आसन कंधों की अकड़न दूर करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है। स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करने वालों के लिए यह सबसे सरल और उपयोगी अभ्यास है।
4 of 6
गर्दन घुमाना
- फोटो : adobe
नेक स्ट्रेच
कुर्सी पर बैठकर गर्दन को दाईं-बाईं और ऊपर-नीचे धीरे-धीरे झुकाएं। इससे गर्दन की मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं से बचाव होता है। यह अभ्यास फोन या कंप्यूटर पर अधिक देर काम करने वाले लोगों के लिए वरदान है।
5 of 6
स्पाइनल ट्विस्ट
- फोटो : adobe
सीटेड स्पाइनल ट्विस्ट
कुर्सी पर बैठकर पीठ सीधी रखें और दाईं ओर कमर से घुमाते हुए कुर्सी के हैंडल को पकड़ें। कुछ सेकंड रुककर सामान्य स्थिति में लौटें और फिर यही प्रक्रिया बाईं ओर करें। यह आसन रीढ़ की लचीलापन बढ़ाता है और पाचन तंत्र को भी सक्रिय करता है।