सब्सक्राइब करें

Office Friendly Yoga: दफ्तर में बैठे-बैठे करें ये योगासन, अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 27 Aug 2025 12:25 PM IST
सार

Office Friendly Yogasan: अगर आप लगातार डेस्क वर्क करते हैं तो डेढ़-दो घंटों की अवधि के बीच में वक्त निकालकर वाॅक कर लें या सीधे खड़े हो जाएं। अब जानते हैं ऑफिस में बैठे-बैठे किए जाने वाले कुछ आसान योगासन और उनके फायदे।

विज्ञापन
Office Friendly Yogasan Simple Yoga Poses You Can Do While Sitting at Desk
दफ्तर में बैठकर करें योगासन - फोटो : Adobe

Office Friendly Yogasan: आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में ज्यादातर लोग दिन का आधे से अधिक समय दफ्तर में कुर्सी पर बैठे हुए बिताते हैं। लगातार स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहना, घंटों तक एक ही पोजिशन में बैठना और शारीरिक गतिविधि का कम होना न सिर्फ थकान बल्कि कमर दर्द, गर्दन में अकड़न, आंखों की समस्या और तनाव जैसी कई परेशानियों को जन्म देता है।

loader


इन समस्याओं से बचने के लिए फिटनेस पर ध्यान देने के लिए व्यायाम या योग असरदार उपाय है लेकिन फिटनेस के लिए अलग से समय निकालना व्यस्त जीवनशैली में आसान काम नहीं। सुबह जल्दी उठकर 20-30 मिनट पैदल चलने, योग करने या जिम जाने के लिए भी लोगों को मुश्किल से वक्त मिलता है। ऐसे में आप दफ्तर की कुर्सी पर बैठकर भी कुछ सरल योगासन कर सकते हैं, जिनसे आपके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सेहत भी बनी रहेगी। ये योगासन न केवल शरीर को सक्रिय रखते हैं बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।

इसके अलावा अगर आप लगातार डेस्क वर्क करते हैं तो डेढ़-दो घंटों की अवधि के बीच में वक्त निकालकर वाॅक कर लें या सीधे खड़े हो जाएं। अब जानते हैं ऑफिस में बैठे-बैठे किए जाने वाले कुछ आसान योगासन और उनके फायदे।

Trending Videos
Office Friendly Yogasan Simple Yoga Poses You Can Do While Sitting at Desk
सीटेड कैट काऊ पोज - फोटो : adobe

सीटेड कैट-काउ पोज

दफ्तर में बैठकर कमर व पीठ से जुडे योगासन का अभ्यास आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए कुर्सी पर सीधे बैठें और सांस लेते हुए रीढ़ को हल्का सा पीछे की ओर मोड़ें। फिर सांस छोड़ते हुए पीठ को गोल करें और ठोड़ी को सीने से लगाएं। यह योगासन गर्दन, कंधे और पीठ के तनाव को दूर करता है और लंबे समय तक बैठने से होने वाली जकड़न को कम करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Office Friendly Yogasan Simple Yoga Poses You Can Do While Sitting at Desk
शोल्डर रोल्स - फोटो : Adobe

कंधे घुमाना

इसे शोल्डर रोल्स पोज कह सकते हैं। इसमें कंधों को धीरे-धीरे आगे और फिर पीछे की ओर गोलाकार घुमाएं। इसे 5–10 बार दोहराएं। यह आसन कंधों की अकड़न दूर करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है। स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करने वालों के लिए यह सबसे सरल और उपयोगी अभ्यास है।

Office Friendly Yogasan Simple Yoga Poses You Can Do While Sitting at Desk
गर्दन घुमाना - फोटो : adobe

नेक स्ट्रेच 

कुर्सी पर बैठकर गर्दन को दाईं-बाईं और ऊपर-नीचे धीरे-धीरे झुकाएं। इससे गर्दन की मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं से बचाव होता है। यह अभ्यास फोन या कंप्यूटर पर अधिक देर काम करने वाले लोगों के लिए वरदान है।

विज्ञापन
Office Friendly Yogasan Simple Yoga Poses You Can Do While Sitting at Desk
स्पाइनल ट्विस्ट - फोटो : adobe

सीटेड स्पाइनल ट्विस्ट

कुर्सी पर बैठकर पीठ सीधी रखें और दाईं ओर कमर से घुमाते हुए कुर्सी के हैंडल को पकड़ें। कुछ सेकंड रुककर सामान्य स्थिति में लौटें और फिर यही प्रक्रिया बाईं ओर करें। यह आसन रीढ़ की लचीलापन बढ़ाता है और पाचन तंत्र को भी सक्रिय करता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed