मन और शरीर दोनों को थका देता है दिनभर का काम-काज। शाम होते होते सिरदर्द से बुरा हाल हो जाता है। जब थकान हद से ज्यादा होती है तो नींद भी नहीं आती है। इन सबका उपाय है, शवासन।
योग का नाम सुनकर अगर आप ये सोच रहे हों कि शरीर तोड़ना मरोड़ना पड़ेगा। सांस खींचनी छोड़नी पड़ेगी। तो ये सब भूल जाइये। शवासन है सबसे आसान आसन।
इस आसान को करने से पहले यह जान ले की इसे करते समय आपको दिमाग की छुट्टी कर देनी है। मतलब कुछ सोचना नहीं है। मामूली से कुछ स्टेप कीजिये और थकान को कहिये बाय-बाय।
सबसे पहले आप साफ़ सुथरी जगह चुने और चटाई बिछा ले|अब अपनी पीठ के सहारे लेट जाएं और ध्यान रखे की इस अवस्था में आपके पैर जमीन पर बिल्कुल सीधे होने चाहिए|
अपने दोनों हाथों को शरीर से कम से कम 5 इंच की दूरी पर रखें।हाथो को इस तरह रखे की दोनों हाथ की हथेलियां
आपका हाथ आसमान की दिशा में हो| आंखे बंद कर लीजिये। और अब शरीर के हर अंग को ढीला छोड़ दीजिये। बिल्कुल ढीला।