सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: इन योगासनों से चेहरे पर आएगी चमक और निखार, नियमित करें अभ्यास

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 08 Oct 2024 09:17 AM IST
सार

इस लेख में ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में बताया जा रहा है, जो चेहरे पर निखार और त्वचा को हेल्दी बनाने में असरदार होते हैं।

विज्ञापन
Yoga For Glowing Skin Know How To Get Healthy Skin in Hindi
glowing skin - फोटो : pexel

Yoga For Glowing Skin: बिगड़ी जीवनशैली और वातावरण की अशुद्धता के कारण त्वचा का निखार कम होने लगता है। कई बार उम्र से पहले ही त्वचा में झुर्रियां आ जाती हैं। मुहांसे, झाईं या लटकी हुई त्वचा का कारण भी लाइफस्टाइल और खानपान हो सकता है। ऐसे में योग का नियमित अभ्यास ढलती उम्र में त्वचा को सेहतमंद बनाता है। साथ ही चेहरे की रौनक को बरकरार रखता है।

loader


योग शारीरिक अशुद्धियों को दूर करके, रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में सहायक है, जिससे चेहरे की रंगत और निखार बढ़ता है। इस लेख में ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में बताया जा रहा है, जो चेहरे पर निखार और त्वचा को हेल्दी बनाने में असरदार होते हैं।

Trending Videos
Yoga For Glowing Skin Know How To Get Healthy Skin in Hindi
उत्तानासन - फोटो : istock

उत्तानासन


उत्तनासान करने के लिए सीधे खड़ें हो जाएं, इसके बाद कमर के उपरी हिस्से को सांस लेते हुए पैर की उंगलियों को छूने की कोशिश करें। कुछ देर इस स्थिति में रुकने के बाद सांस छोड़ते हुए सामान्य मुद्रा में वापस आ जाएं। इस आसन को करते हुए ध्यान रखें कि आपके घुटने मुड़े हुए न हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga For Glowing Skin Know How To Get Healthy Skin in Hindi
वृक्षासन योग - फोटो : istock

वृक्षासन


इस योग को करने के लिए पैरों को एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं। अपने दाहिने पैर को मोड़ें और फिर बाईं जांघ पर रखें। श्वास भरते हुए हाथों को ऊपर उठाएं, हथेलियों को आपस में मिलाकर नमस्कार मुद्रा बनाएं और मस्तिष्क को ध्यान की स्थिति में रखें। इस आसन में 10 से 30 सेकेंड तक रहें, फिर सांस छोड़ते हुए हाथों को नीचे लाएं। अगले चरण में बाएं पैर को दाहिने जांघ पर रखते हुए इस मुद्रा का अभ्यास करें।
Yoga For Glowing Skin Know How To Get Healthy Skin in Hindi
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन


इस आसन के अभ्यास के लिए जमीन पर लेटकर दोनों हथेलियों को फर्श पर कंधे की चौड़ाई से अलग रखें। अब शरीर के निचले भाग को जमीन पर रखते हुए सांस लेनी है और इसी दौरान छाती को फर्श पर उठाते हुए छत की तरफ देखना है। आखिर में सांस छोड़ते हुए शरीर को फर्श पर दोबारा लेकर आना है।
विज्ञापन
Yoga For Glowing Skin Know How To Get Healthy Skin in Hindi
हलासन - फोटो : Getty Images

हलासन

हलासन के अभ्यास के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं। सांस लेते हुए पैरों को ऊपर की तरफ उठाते हुए सिर के पीछे ले जाएं। अंगूठे से जमीन को स्पर्श करते हुए हाथों को जमीन पर सीधा रखें और कमर को जमीन पर सटाए रखें। इसी अवस्था में कुछ देर रहें और फिर सांस छोड़ते हुए सामान्य स्थिति में वापस आएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed