Yoga For Loneliness: व्यस्त जीवनशैली, करियर की चाहत और नौकरी का दबाव इस कदर हावी होता जा रहा है, कि लोगों के पास अपने परिवार या रिश्तों के लिए समय ही नहीं बचा है। लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के मामले में बढ़ रहे हैं, जहां लोग अपने बाॅयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड ही नहीं पति-पत्नी से भी अलग रहने को मजबूर हैं। वहीं काम के बोझ के कारण आप एक ही परिवार में रहकर अपने पार्टनर को वक्त नहीं दे पाते हैं। ऐसे में दोनों में से एक पार्टनर के पास अगर वक्त है तो वह साथी के अनदेखी के कारण खुद को इस रिश्ते में अकेला महसूस करने लगता है।
Relationship Depression Yoga: पार्टनर से दूरी बन गई है जहर? योग बताएगा इलाज का रास्ता
Yoga For Mental Health : सबसे पहले इस लेख के जरिए ये समझिए कि पार्टनर से दूरी होने पर आपकी मानसिक स्थिति पर कितना असर हो रहा है, अगर लेख में बताए जा रहे लक्षण नजर आते हैं, तो आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है और योग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार की आवश्यकता है।
पार्टनर से दूरी होने पर मानसिक रूप से दिख सकते हैं ये लक्षण
- हर वक्त बेचैनी या घबराहट
- अकेलापन और खालीपन महसूस होना
- अनचाहा रोना या मूड स्विंग
- आत्म-संकोच या आत्मग्लानि
- ध्यान की कमी और थकान
- नींद न आना या ज्यादा सोना
यह लक्षण धीरे-धीरे मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप अपने रिश्ते को सुधार नहीं पा रहे हैं तो सबसे पहले खुद को संभालना जरूरी है।
मानसिक थकान और भावनात्मक दर्द से राहत पाने के लिए योग
शवासन
यह विश्राम आसन मानसिक थकान को दूर करता है और आपको आंतरिक शांति देता है। इस आसन के अभ्यास से मस्तिष्क शांत और तनाव व हल्के अवसाद से राहत पाने में मदद मिलती है। शवासन पूरे शरीर को आराम देता है। इस आसन से सिरदर्द, थकान और अनिद्रा की शिकायत को दूर किया जा सकता है। शवासन रक्तचाप कम करने में मदद करता है
अनुलोम-विलोम प्राणायाम
यह ब्रीदिंग टेक्निक आपको मानसिक स्थिरता और भावनात्मक संतुलन प्रदान करती है। अनुलोम विलोम प्राणायाम के अभ्यास से मानसिक तनाव और चिंता में राहत मिलती है। यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है।
बालासन
बालासन एक आरामदायक योगासन है जो शरीर और मन दोनों को शांत करने में मदद करता है। यह तनाव और चिंता को कम करके, पीठ दर्द से राहत दिलाने, पाचन में सुधार करने और शरीर को आराम देने में सहायक है। बालासन का अभ्यास मानसिक तनाव कम करता और आपके भीतर के डर और असुरक्षा की भावना को शांत करता है।
सेतुबंधासन
यह हॉर्मोन को बैलेंस करने में मदद करता है और मूड को बेहतर बनाता है। सेतुबंधासन मांसपेशियों को मजबूत करने और तनाव को कम करने में मदद करता है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है
ध्यान
अकेलेपन से लड़ने में सबसे प्रभावी तरीका हैं मेडिटेशन करना या ध्यान लगाना। हर दिन 10-15 मिनट का ध्यान आपकी सोच बदल सकता है। इससे एकाग्रता बढ़ती है, मानसिक शांति मिलती है और तनाव व अवसाद की स्थिति से राहत मिलती है। ओवरथिंकिंग भी कम हो सकती है। मन विचलित हो तो आंखें बंद करके लंबी सांस लें।
नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी योगगुरु से संपर्क कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।