सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: मां नर्मदा जन्मोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री पहुंचे अमरकंटक, विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, अनूपपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 16 Feb 2024 08:01 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की।

विज्ञापन
MP News: Chief Minister reached Amarkantak to attend Maa Narmada Janmotsav, inaugurated development works
अमरकंटक में सीएम ने मां नर्मदा का पूजन किया। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की। सीएम नर्मदा मंदिर परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन किया।


 
Trending Videos
MP News: Chief Minister reached Amarkantak to attend Maa Narmada Janmotsav, inaugurated development works
सीएम ने प्रसादी बनाने में किया सहयोग - फोटो : सोशल मीडिया
भंडारा रसोई पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दी सेवाएं 
मां नर्मदा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भंडारा प्रसाद रसोई में पहुंचकर सेवा प्रदान की। इस दौरान उन्होंने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया तथा अमरकंटक मां नर्मदा पर इस मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए पुजारियों से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया, जिसमें अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कराए गए 55 करोड़ 24 लाख 01 हजार रुपये की लागत से निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु अंतर्गत 306.66 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चौड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत से  कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल का लोकार्पण किया। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: Chief Minister reached Amarkantak to attend Maa Narmada Janmotsav, inaugurated development works
सीएम मोहन यादव ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। - फोटो : सोशल मीडिया
सीएम ने 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्रग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण  रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग  गोपाल चन्द्र डाड,एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सोहने,कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
 
MP News: Chief Minister reached Amarkantak to attend Maa Narmada Janmotsav, inaugurated development works
सीएम के स्वागत में बिछाए गए थे फूल - फोटो : सोशल मीडिया
स्वागत में बिछाए फूल, विरोध के बाद हटाए
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के अमरकंटक आगमन पर प्रशासन के द्वारा नर्मदा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री के लिए रेड कारपेट बिछाए जाने के साथ ही उसके ऊपर फूल भी बिछाए गए, जिसका स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा विरोध किए जाने के पश्चात हटाया गया। दरअसल अमरकंटक मंदिर परिसर में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि किसी राजनेता के स्वागत में मंदिर परिसर में फूल बिछाए गए थे। नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदिर पहुंचे। प्रशासन मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था जिसको देखते हुए जिस रास्ते से मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर के अंदर जाना था उस रास्ते पर रेड कार्पेट तो बिछा ही था लेकिन प्रशासन के आला अधिकारियों ने कारपेट के ऊपर फूल भी बिछा दिया। 

फूल बिछाकर स्वागत करने का हुआ विरोध
नर्मदा दर्शन करने और पूजा अर्चना करने आए किसी नेता का इस तरह से फूल बिछाकर स्वागत की तैयारी का साधु संतों के साथ नगर वासियों ने विरोध किया। विरोध के पश्चात प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए कर्मचारियों को बुलाकर फूलों को हटवा दिया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed