{"_id":"65c3b549d8b19a89b60b0f36","slug":"harda-blast-after-harda-accident-investigation-of-firecracker-warehouses-across-the-state-2024-02-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Harda Blast: हरदा हादसे के बाद प्रदेशभर में दिखी सक्रियता, पटाखा गोदामों की जांच, कहीं सील किया तो कहीं FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda Blast: हरदा हादसे के बाद प्रदेशभर में दिखी सक्रियता, पटाखा गोदामों की जांच, कहीं सील किया तो कहीं FIR
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, उज्जैन/ शहडोल/ उमरिया/ अनूपपुर/ शिवपुरी/ सतना/ मैहर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 07 Feb 2024 10:22 PM IST
सार
हरदा में गत दिवस पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद प्रदेश भर मे संचालित पटाखा दुकानों व गोदामों की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। कहीं समझाइश दी गई तो कहीं गोदाम सील कर दिए गए। कहीं FIR कराने का मामला भी सामने आया है।
विज्ञापन
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
हरदा में गत दिवस पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद प्रदेश भर मे संचालित पटाखा दुकानों व गोदामों की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। कहीं समझाइश दी गई तो कहीं गोदाम सील कर दिए गए। कहीं FIR कराने का मामला भी सामने आया है।
Trending Videos
शहडोल में पटाखा गोदाम के कागजात जांचते अधिकारी।
- फोटो : सोशल मीडिया
शहडोल में गोदाम सील
शहडोल में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दौरान नियम विरुद्ध एवं लापरवाही बरतने वाले पटाखा दुकान व गोदाम संचालको के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम पकरिया व बुढ़ार के जैतपुर चौराहा में स्थित लायसेंसी पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों, स्टाक पंजी, अग्नि सुरक्षा यंत्र की जांच की गई तथा पटाखों का स्टॉक एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच की गई। थाना बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में स्थित मो. रफीक के पटाखा गोदाम व फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं विस्फोटक पदार्थों को समक्ष में तौला गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन में कमी पाई गई थी। जिस पर सुधार करने हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कसीरन बी निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों की पूर्ति करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जैतपुर चौराहा में रामजी गुप्ता एवं संतोष कुमार गुप्ता निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण करना पाया गया एवं भंडारण में काफी अनियमितताएं पाईय गईं। जिस पर उक्त पटाखों को जब्त करते हुए गोदाम को सील कराया गया व थाना प्रभारी बुढ़ार को वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम जमुई में किराना दुकन के अंदर में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए लरी, सुतली बम, फुलझड़ी, बम,शॉट्स आदि प्रकार के पटाखों के पैकेट मिले हैं। जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। सारा सामान जब्त किया गया। आरोपी विजेन्द्र साहू निवासी जमुई के विरुद्ध थाना सोहागपुर में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
शहडोल में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दौरान नियम विरुद्ध एवं लापरवाही बरतने वाले पटाखा दुकान व गोदाम संचालको के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम पकरिया व बुढ़ार के जैतपुर चौराहा में स्थित लायसेंसी पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों, स्टाक पंजी, अग्नि सुरक्षा यंत्र की जांच की गई तथा पटाखों का स्टॉक एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच की गई। थाना बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में स्थित मो. रफीक के पटाखा गोदाम व फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं विस्फोटक पदार्थों को समक्ष में तौला गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन में कमी पाई गई थी। जिस पर सुधार करने हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कसीरन बी निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों की पूर्ति करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जैतपुर चौराहा में रामजी गुप्ता एवं संतोष कुमार गुप्ता निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण करना पाया गया एवं भंडारण में काफी अनियमितताएं पाईय गईं। जिस पर उक्त पटाखों को जब्त करते हुए गोदाम को सील कराया गया व थाना प्रभारी बुढ़ार को वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम जमुई में किराना दुकन के अंदर में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए लरी, सुतली बम, फुलझड़ी, बम,शॉट्स आदि प्रकार के पटाखों के पैकेट मिले हैं। जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। सारा सामान जब्त किया गया। आरोपी विजेन्द्र साहू निवासी जमुई के विरुद्ध थाना सोहागपुर में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटाखा फैक्टरी में जांच करने पहुंचा प्रशासन
- फोटो : अमर उजाला
उज्जैन : पुलिस और अधिकारी पहुxचे पटाखा फैक्ट्री, देखे सुरक्षा के सभी इंतजाम
उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि एसडीएम और एसडीओ पुलिस को निर्देश जारी कर संयुक्त रूप से जितने भी स्थाई पटाखा भंडारण लायसेंसी व उनके क्षेत्र में हैं, उनकी जांच करें। साथ ही यह भी जांच करें कि उनके क्षेत्र में कोई अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी तो संचालित नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अगले चौबीस घंटे में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दे रखे हैं। कलेक्टर का निर्देश मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रातड़िया गांव पहुंचे। यहां पटाखा निर्माण की दो फैक्ट्रियों के अलावा कई पटाखा भंडारण के गोडाउन भी है। अधिकारियों के दल ने यहां दुकानदारों और फैक्ट्री संचालकों को सुरक्षा संबंधी हिदायत दी और लायसेंस भी चेक किए।
इस दौरान घट्टिया तहसील की एसडीएम रंजना पाटीदार, सीएसपी सुमीत अग्रवाल, थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे। इधर जानकारी में आया है कि इंदौर रोड पर भी पटाखा निर्माण का कारखाना है। जूना सोमवारिया के अलावा नई सड़क क्षेत्र में भी पटाखे की थोक दुकानें सालभर संचालित होती रहती है। शहर के बीचों बीच पटाखों का भंडारण कभी भी किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकता है। रातड़िया में दीपावली से पहले हर साल संबंधित विभाग के अधिकारी जांच के लिए जाते हैं। एक साल पहले इस क्षेत्र से अवैध पटाखें जब्त किए गए थे और इसके नमूने जांच के लिए प्रदूषण विभाग को सौंपे गए थे। अधिकारियों को अब 24 घंटे के अंतराल में पटाखा दुकानों, गोडाउन तथा कारखानों की रिपोर्ट पेश करना होगी।
उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि एसडीएम और एसडीओ पुलिस को निर्देश जारी कर संयुक्त रूप से जितने भी स्थाई पटाखा भंडारण लायसेंसी व उनके क्षेत्र में हैं, उनकी जांच करें। साथ ही यह भी जांच करें कि उनके क्षेत्र में कोई अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी तो संचालित नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अगले चौबीस घंटे में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दे रखे हैं। कलेक्टर का निर्देश मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रातड़िया गांव पहुंचे। यहां पटाखा निर्माण की दो फैक्ट्रियों के अलावा कई पटाखा भंडारण के गोडाउन भी है। अधिकारियों के दल ने यहां दुकानदारों और फैक्ट्री संचालकों को सुरक्षा संबंधी हिदायत दी और लायसेंस भी चेक किए।
इस दौरान घट्टिया तहसील की एसडीएम रंजना पाटीदार, सीएसपी सुमीत अग्रवाल, थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे। इधर जानकारी में आया है कि इंदौर रोड पर भी पटाखा निर्माण का कारखाना है। जूना सोमवारिया के अलावा नई सड़क क्षेत्र में भी पटाखे की थोक दुकानें सालभर संचालित होती रहती है। शहर के बीचों बीच पटाखों का भंडारण कभी भी किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकता है। रातड़िया में दीपावली से पहले हर साल संबंधित विभाग के अधिकारी जांच के लिए जाते हैं। एक साल पहले इस क्षेत्र से अवैध पटाखें जब्त किए गए थे और इसके नमूने जांच के लिए प्रदूषण विभाग को सौंपे गए थे। अधिकारियों को अब 24 घंटे के अंतराल में पटाखा दुकानों, गोडाउन तथा कारखानों की रिपोर्ट पेश करना होगी।
शिवपुरी मं पटाखा गोदाम पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
शिवपुरी : जिलेभर के गोदाम छाने
शिवपुरी जिले में हरदा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में आज राजस्व और पुलिस की टीम ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश गोदाम संचालक को दिए। जिले में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अपने अनुविभाग अंतर्गत क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी गोदामों का आज निरीक्षण किया।
शिवपुरी जिले में हरदा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में आज राजस्व और पुलिस की टीम ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश गोदाम संचालक को दिए। जिले में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अपने अनुविभाग अंतर्गत क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी गोदामों का आज निरीक्षण किया।
विज्ञापन
उमरिया में जांच के बाद सब ठीक पाया गया।
- फोटो : अमर उजाला
उमरिया : समझाइश देकर लौटे
उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में एसडीएम मानपुर कमलेशपुरी एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार ने जिले के पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। एसडीएम पाली टीआर नाग एवं एसडीओपी पाली व्दाकरा अब्दुल आसाम अंसारी पिता अब्दुल गफ्फार वार्ड नंबर 8 की दुकान का निरीक्षण किया गया। सभी के पास पटाखा दुकान के लाइसेंस पाए गए। दुकानों का संचालन आबादी से बाहर पाया गया। संबंधित लाइसेंसधारियों को भंडारगृहों से दूर चौकीदार के आवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में एसडीएम मानपुर कमलेशपुरी एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार ने जिले के पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। एसडीएम पाली टीआर नाग एवं एसडीओपी पाली व्दाकरा अब्दुल आसाम अंसारी पिता अब्दुल गफ्फार वार्ड नंबर 8 की दुकान का निरीक्षण किया गया। सभी के पास पटाखा दुकान के लाइसेंस पाए गए। दुकानों का संचालन आबादी से बाहर पाया गया। संबंधित लाइसेंसधारियों को भंडारगृहों से दूर चौकीदार के आवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

कमेंट
कमेंट X