राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम सरहाकोना में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए चौपाल लगाई।राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर योग्य बनाने की जरूरत है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव परिलक्षित होगा। उन्होंने जनजाति समाज का आव्हान किया कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए समुदाय के बीच जनजागृति का कार्य समाज के प्रमुख लोग करें, जिससे समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को जनजाति बाहुल्य कमजोर क्षेत्र मे प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
MP News: बैगा ग्राम सरहाकोना में राज्यपाल ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों से किया संवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Sat, 09 Mar 2024 09:16 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत बैगा ग्राम सरहाकोना में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चौपाल लगाई। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्या और जीविका की जानकारी ली। आदिवासी परंपरा से राज्यपाल का स्वागत किया गया।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X