{"_id":"662b463834b87177d1032d43","slug":"mp-lok-sabha-election-phase-2-voting-new-bride-casts-vote-before-bidai-see-photos-2024-04-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MP Lok Sabha Election Phase 2: घोड़ी चढ़ने से पहले चुना MP, विदाई से पहले दुल्हन ने दिया वोट, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Lok Sabha Election Phase 2: घोड़ी चढ़ने से पहले चुना MP, विदाई से पहले दुल्हन ने दिया वोट, देखें तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 26 Apr 2024 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
MP LS Election 2024 second Phase: आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर मतदान करते दिख रहे हैं। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोग लाइन में खड़े होकर अपने मत डालने का इंतजार कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि मतदान केंद्र पर आपको शेरवानी पहने दूल्हा, लाल जोड़े में दुल्हन, व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग मतदाता और 80 साल के बुजुर्ग समेत पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखिये, लोकतंत्र के महापर्व से जुड़ी मतदान की तस्वीरें

देखें मतदान से जुड़ी तस्वीरें
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
होशंगाबाद लोकसभा के अंतर्गत नरसिंहपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय में साक्षी साहू ने विदाई से पहले अपना कर्तव्य निभाया।
विज्ञापन
Trending Videos

टीकमगढ़ के मतदान केन्द्र-75 में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पत्नी डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता के साथ मतदान किया।


विज्ञापन
विज्ञापन
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में गाडरवारा के सुभाष वार्ड स्थित मतदान केंद्र में ऋषि पवार ने शादी से पहले अपने मताधिकार का उपयोग किया।


रीवा संसदीय क्षेत्र में सिरमौर के ग्राम पटेहरा स्थित मतदान केंद्र-151 में दिव्यांग मतदाता संतोष कचेर ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।


सतना लोकसभा क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित 85 वर्षीय पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने नागोद अंतर्गत गृह ग्राम पिथौराबाद स्थित मतदान केंद्र में तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया।

रीवा लोकसभा क्षेत्र के मऊगंज में 100 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर आरएन तिवारी ने मतदान कराने में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।


होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 92 वर्षीय जसवंत कौर और उनके पुत्र सुरजीत सिंह मुटरेजा ने गांधी भवन, करेली स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे द्वितीय चरण के मतदान में भागीदारी करते हुए रीवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपने बूथ पर सपरिवार मतदान किया।

लोकसभा क्षेत्र क्र.07 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 पथरिया की थर्ड जेंडर मतदाता शना तथा सपना ने उत्साह से की लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी।
टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर जिले के रायचूर स्थित मतदान केंद्र पर जनजातीय वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।
