दमोह जिले के संग्रामपुर में बारिश का मौसम आते ही सैलानियों की भीड़ झुकने लगी है। यहां सैकड़ों फीट ऊंचाई से गिरने वाले झरने हजारों से ऊंचाई से दिखाई देने वाला दृश्य प्रदेश भर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र आज समुद्र जिले की पहचान बन गया है, जहां बारिश के मौसम के इंतजार में सैलानी बैठे रहते हैं। समिति जिला जबलपुर और कटनी से प्रतिदिन सैलानी यहां घूमने आ रहे हैं। वहीं, हटा ब्लॉक में आने वाले भदभदा वाटर फाल जिसे मिनी मिनी भेड़ाघाट कहते हैं। उसका भी अपना अलग ही महत्व है। यहां चारों ओर चट्टानों से गिरता सफेद पानी जबलपुर के भेड़ाघाट की तरह दिखाई देता है।
MP Tourism News: बारिश के मौसम में रोमांचित कर देते हैं दमोह के ये खूबसूरत स्थान, मानसून में बढ़ रही भीड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 04 Jul 2025 02:06 PM IST
सार
भैंसाघाट में 168 फीट ऊंचाई से गिरती जलधारा और आसपास की सुरम्य पहाड़ियां अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती हैं। वहीं, नजारा प्वाइंट से हजारों फीट की ऊंचाई से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का जंगल और जबलपुर की लाइटें दिखाई देती हैं, जो सेल्फी प्रेमियों के लिए खास जगह है।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X