सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: कुंवारा है डॉ. कैम, दस्तावेज में पत्नी-बच्चों के नाम फर्जी, MBBS की डिग्री असली बताई; किए बड़े खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 09 Apr 2025 07:13 PM IST
सार

MP Fake Doctor:  दमोह जिले के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डॉक्टर एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। आरोपी कहना है कि उस एमबीबीएस की डिग्री असली है। जानिए, उसने क्या बताया? 

विज्ञापन
MP Fake Doctor News N John Camm Exposed Fake Wife and Children in Documents Know Details in Hindi
फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी। - फोटो : अमर उजाला

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी निजी जिंदगी और डिग्रियों को लेकर किए गए फर्जी को लेकर कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने मेडिकल कम्युनिटी में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए विदेशी नाम रखा था। आरोपी एन जॉन कैम का दावा है कि उसकी एमबीबीएस की डिग्री असली है, जो उसने नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज से की थी। अब, पुलिस की टीम इसे लेकर जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया है। उसने  फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए पत्नी और बच्चों के फेक नाम लिख थे।



दरअसल, दमोह जिले के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डॉक्टर एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को आरोपी फर्जी डॉक्टर डॉक्टर एन जॉन कैम को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। जिसके बाद  से पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने कई खुलासे किए हैं। उधर, मामले की जांच करने दिल्ली से दमोह आई राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम का काम भी पूरा हो गया है। बुधवार को आयोग की टीम वापस दिल्ली लौट गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता कर सकती है, जिसमें जांच के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Trending Videos
MP Fake Doctor News N John Camm Exposed Fake Wife and Children in Documents Know Details in Hindi
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी - फोटो : अमर उजाला

शादीशुदा नहीं, आरोपी बोला-एमबीबीएस की डिग्री असली  
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार पूछताछ में आरोपी एन जॉन कैम ने कहा कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है और वह कानपुर का रहने वाला है। उसने नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था, उसकी एमबीबीएस की डिग्री असली है। उसने यह भी बताया कि वह शादीशुदा नहीं है, फर्जी दस्तावेज बनवाने के लिए उसने पत्नी और बच्चों के नाम भी फर्जी ही लिखे थे।

ये भी पढ़ें: कटघरे में मिशन अस्पताल, मौत-फर्जीवाड़े में होगी जांच, वेबसाइट पर फर्जी डॉ. का प्रचार; संचालक पर क्या आरोप?

विज्ञापन
विज्ञापन
MP Fake Doctor News N John Camm Exposed Fake Wife and Children in Documents Know Details in Hindi
फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे। - फोटो : अमर उजाला

क्यों और कहां से बनवाया फर्जी सर्टिफिकेट 
आरोपी एन जॉन कैम ने पुलिस को बताया कि उसके पास एमबीबीएस की डिग्री थी। इसी बीच वह यूके गया और उसने एमडी एमआरसीपी का कोर्स करने के बाद एक-दो साल वाले कुछ और मेडिकल कोर्स किए। इसके बाद जब वह भारत वापस लौटा तो उसके सामने एक और समस्या आ गई कि यहां प्रैक्टिस करने के लिए उसे भारत की डिग्री की ही जरूरत थी। भारत की एमडी कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री के बिना वह प्रैक्टिस नहीं कर सकता था। ऐसे में उसने साल 2013 में पांडिचेरी के एक मेडिकल कॉलेज के नाम से उसने कार्डियोलॉजिस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बना लिया। 

ये भी पढ़ें: 'डॉ. किलर के डार्क सीक्रेट': 18000 सर्जरी का दावा, जिनकी पहचान चुराई वह प्रोफेसर क्या बोले? खुलेंगे कैम के राज

MP Fake Doctor News N John Camm Exposed Fake Wife and Children in Documents Know Details in Hindi
पुराने पासपोर्ट पर गया था विदेश। - फोटो : अमर उजाला

पुलिस को मिला पुराना पासपोर्ट, गया था विदेश  
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी एन जॉन कैम से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसके पास असली नाम (नरेंद्र विक्रमादित्य यादव) का एक पुराना पासपोर्ट था, जिससे वह विदेश गया था। इस पासपोर्ट के एक्सपायर होने के बाद उसने  फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरा पासपोर्ट डॉक्टर एन जॉन कैम के नाम से बनवाया था। पुलिस को उसका पुराना पासपोर्ट मिल गया है। एसपी सोमवंशी ने कहा कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कितने बार विदेश गया, किस तरह से उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और किन-किन संस्थानों में उसने डिग्री की है। साथ ही पूछताछ में उसने जो जानकारी दी है वो कितनी सही है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें: फर्जी डॉक्टर के इलाज से दम तोड़ने वालों के परिजनों ने सुनाई व्यथा, भरा है गुस्सा

विज्ञापन
MP Fake Doctor News N John Camm Exposed Fake Wife and Children in Documents Know Details in Hindi
आरोपी डॉक्टर की कार्डियोलॉजी की फर्जी डिग्री। - फोटो : अमर उजाला

क्या चाहता था फर्जी डॉक्टर?
पूछताछ में आरोपी एन जॉन कैम ने कहा कि वह देश-विदेश की क्रिश्चियन कम्युनिटी में शामिल होना चाहता था। इसलिए उसने अपना नाम बदल लिया था। उसे लगता था कि वह एक बड़े विदेशी डॉक्टर के रूप में भारत में प्रैक्टिस करेगा तो उसे काफी पहचान मिलेगी। इसलिए ही उसने यह सब किया था।   

जांच के बाद वापस गई आयोग की टीम
इधर, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम ढाई दिन जांच करने के बाद बुधवार सुबह दमोह से दिल्ली रवाना हो गई। अब टीम अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि, जांच के दौरान आयोग की टीम मीडिया से दूर रही। टीम के सदस्यों ने केस और जांच को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। 

ये भी पढ़ें: MP में फर्जी डॉक्टर ने लीं सात जानें: नकली डिग्री दिखा तीन राज्यों में किए ढेरों इलाज, 20 साल बाद ऐसे खुला राज

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed