गुजरात के बनासकांठा जिले की पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। हादसे में मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, दो लापता लोगों की की तलाश जारी है।
MP: गुजरात ब्लास्ट में बच्चों समेत 18 की मौत, चार घायल, दो लापता, प्रदेश के दो जिलों से मजदूरी पर गए थे 24 लोग
Gujarat Firecracker Factory Blast: रविवार 30 मार्च को हरदा और देवास जिले से 24 लोग बनासकांठा जिले में मजदूरी करने के लिए गए थे। इनमें से 18 लोगों की पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट में मौत हो गई। चार घायल हैं और दो लापता हैं।
हरदा जिले के इन मजदूरों की मौत
गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक, (30) निवासी हंडिया
विजय पिता भगवान सिंह नायक, (17), निवासी हंडिया
अजय पिता भगवान सिंह नायक, (16), निवासी हंडिया
कृष्णा पिता भगवान सिंह नायक, (12), निवासी हंडिया
विष्णु पिता सयनारायण नायक, (18), निवासी हंडिया
सुरेश पिता अमर सिंह नायक, (25), निवासी हंडिया
बबीता पति संतोष नायक, (30), निवासी हंडिया
धनराज बैन पिता संतोष नायक, (18), निवासी हंडिया
ये घायल और इनकी तलाश
हादसे में हरदा से गए 13 लोगों में से तीन जीवित मिले हैं। इनमें दो बिट्टू पिता सत्यनारायण (14), निवासी हंडिया और विजय पिता रामदीन काजवे (23) निवासी मालपौन गंभीर से घायल हैं। राजेश पिता सत्यनारायण नायक (उम्र), निवासी हंडिया को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावा दो लोग लापता हैं। लापता संजय पिता संतोष नायक (12), निवासी हंडिया और लक्ष्मी बैन पति अनिल भाई नायक, (50), निवासी हंडिया की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सफाई सर्वेक्षण पूरा, इंदौर फिर बनेगा नंबर 1 या मिलेगी कड़ी टक्कर
हरदा लाए जाएंगे शव, टीम गुजरात रवाना
हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव बनासकांठा जिला प्रसाशन द्वारा एंबुलेंस से हरदा भेजे जाने की प्रक्रिया की गई है। उन्हें लाने और घायलों की मदद के लिए हरदा जिला प्रशासन की टीम मंगलवार देर शाम ही रवाना गुजरात के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में संयुक्त कलेक्टर हरदा संजीव नागू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुनील लाटा, तहसीलदार टिमरनी डॉ. प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार देवराम निहरता के साथ ही रहटगांव के पुलिस उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह भदोरिया शामिल हैं ।
देवास से 11 लोग गए, 10 की मौत
इधर, पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट में देवास जिले से गए 11 में से 10 लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में इनकी हुई मौत
राधा बैन पति गंगाराम नायक (10), निवासी देवास
लखन पिता गंगाराम नायक, (24), निवासी देवास
कैसर बैन पति गंगाराम नायक (40), निवासी देवास
सुनीता बैन पति लखन भाई नायक, (19), निवासी देवास
रुकमा पिता गंगाराम नायक, (6), निवासी देवास
अभीषेक पिता गंगाराम नायक, (3), निवासी देवास
पंकज ठेकेदार, (40), निवासी खातेगाव, देवास
राकेश पिता बाबूलाल नायक, (32), निवासी देवास
डॉली बाई पति राकेश नायक, (25), निवासी देवास किरण पिता राकेश, (5), निवासी देवास
ये भी पढ़ें: शहरों के सीवरेज प्रोजेक्ट जल्द पूरे करने के निर्देश, CM बोले- क्षिप्रा में किसी भी सूरत में न हो प्रदूषण
तीन साल की बच्ची घायल
ब्लास्ट हादसे में तीन साल की नैना पिता राकेश निवासी देवास घायल हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। देवास के 11 लोगों में से सिर्फ नैनी ही जीवित बची है।
ये वीडियो भी देखिए...

कमेंट
कमेंट X