सब्सक्राइब करें

MP: पापा को मारना होगा, नहीं तो वे हमें मार डालेंगे, बेटी ने प्रेमी से कहा, फिर खेला खूनी खेल; ऐसे काटी गर्दन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 12 Apr 2025 11:15 PM IST
सार

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। बेटी ने पिता को नींद की गोलियां दी, उसके सोने के बाद प्रेमी को बुलाया और घर से चली गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के पिता गर्दन काट दी।  

विज्ञापन
MP Crime News Girl Plots Father Murder with Lover in Panna Drugged Him Before Brutal Killing
पत्ना में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या।

देश भर में प्रेम प्रसंग में आए दिन हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में कहीं पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार देती है तो कहीं पति पत्नी की हत्या कर देता है। अब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बेटी ने अपने प्रेमी से पिता की हत्या करा दी। इसके लिए दोनों ने पहले योजना बनाई, बेटी ने पिता को नींद की गोलियां दी, उसके सोने के बाद प्रेमी को बुलाया और घर से चली गई। इसके बाद प्रेमी ने कुल्हाड़ी से प्रेमिका के पिता गर्दन काट दी। आइए, जानते हैं इस रुह कंपा देने वाली वारदात की कहानी, जिसने रिश्तों का खून कर दिया गया।

loader


ये भी पढ़ें: पद्मश्री जनक पलटा से 23 लाख की ठगी, SBI मैनेजर पर CBI की बड़ी कार्रवाई

Trending Videos
MP Crime News Girl Plots Father Murder with Lover in Panna Drugged Him Before Brutal Killing
प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पिता की बेटी ने प्रेमी से कराई हत्या।

दरअसल, पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में आठ अप्रैल की रात ग्राम रमजुपुर में रामकेश यादव की हत्या कर दी गई। सुबह रामकेश का शव खून से लतपथ हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि धारदार हथियार से सोते समय रामकेश की गर्दन पर वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वारदात की सूचना पर एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में रामकेश की हत्या की जांच शुरू की। इस दौरान मृतक रामकेश की बेटी का प्रेम प्रसंग ग्राम पंचमपुर राजू डुमार पिता आनंदी डुमार (35) से होने की बात सामने आई। पुलिस को मामले में राजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रेम प्रसंग के कारण ही रामबाई और राजू ने रामकेश की हत्या की थी। राजू ने बताया कि रामकेश दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी। रामबाई ने पिता रामकेश को नींद की गोलियां दे दीं, जिसके बाद राजू ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर रामकेश को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: CM यादव महामंचन में निभा चुके सम्राट महेन्द्रादित्य का किरदार   

विज्ञापन
विज्ञापन
MP Crime News Girl Plots Father Murder with Lover in Panna Drugged Him Before Brutal Killing
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला

आरोपी की जुबानी हत्या की कहानी...  
आरोपी राजू डुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं और रामकेश यादव पंचमपुर भाट के पहाड़ पर साथ में बकरियां चराने जाते थे। वहां रामकेश की बेटी रामबाई अपने पिता को खाना देने आती थी। इस दौरान राजू उसकी रामबाई से दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। करीब तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इस बात की भनक रामबाई के पिता रामकेश को लग गई। उसने रामबाई को इसे लेकर फटकार लगाई। जिसकी जानकारी रामबाई ने उसे कॉल पर दी। घटना के तीन-चार दिन पहले रामबाई ने कॉल कर मुझे बताया कि पापा ने मुझे तुमसे दूर रहने के लिए कहा है। उनका (रामकेश) कहना है कि अब अगर, एक-दूसरे से मिले तो मैं दोनों को जान से मार दूंगा। रामबाई से मैनें पूछा कि क्या करना है तो उसने कहा कि पिताजी अब हमें मिलने नहीं देंगे, अगर हमने उन्हें नहीं मारा तो वे हम दोनों को मार डालेंगे। इसके बाद और हमने उनकी हत्या की साजिश रची।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गांव से 14 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ, खून से लथपथ मिला शव

MP Crime News Girl Plots Father Murder with Lover in Panna Drugged Him Before Brutal Killing
पन्ना मर्डर केस। - फोटो : अमर उजाला

सो रहे पिता को दी मौत
आरोपी राजू डुमार ने पुलिस से कहा कि रामबाई ने कॉल पर मुझे बताया कि उसके पास नींद की गोली रखी हैं। जिन्हें मैं पापा को खिला दूंगी, फिर तुम रात में आना और उन्हें सोते समय मारकर चले जाना। आठ अप्रैल की रात 10 बजे रामबाई ने मुझे कॉल कर कहा कि घर आ जाओ, मैनें पापा को नींद की गोली खिला दी हैं, वे गहरी नींद में सो गए हैं। मैं रामबाई के घर पहुंचा तो उसने कहा कि मैं महुआ बीनने के लिए जा रही हूं। मेरे जाने के बाद तुम पापा को मार देना। इसके बाद मैनें (राजू) सो रहे रामकेश की गर्दन पर कुल्हाडी से एक बाद एक कई वार किए, जिससे उेसकी गर्दन कट गई, उसके मरने के बाद मैं मौके से फरार हो गया। आरोपी राजू के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने रामबाई यादव पिता रामकेश यादव (30) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। 

ये भी पढ़ें:  सागर का परेड मंदिर, जहां है मूंछों वाले महाबली हनुमान की मूर्ति, नाम के पीछे की कहानी क्या?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed