सब्सक्राइब करें

MP: रीवा में रात में बवाल, पत्थरबाजी, शराब की बोतलों से वार, महिलाओं ने भी लड़ी लड़ाई, पुलिस को भी नहीं छोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 10 Aug 2025 11:10 AM IST
सार

रीवा में रानी तालाब के पास बसोर बस्ती में कुचवधिया और बंसल समाज के बीच विवाद हिंसा में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी और शराब की बोतलों से हमला किया। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

विज्ञापन
MP Rewa Violence: Stone Pelting, Bottle Attacks, and Women Joining the Clash Police Also Targeted
रीवा की बसोर बस्ती में विवाद। - फोटो : अमर उजाला

मध्यप्रदेश के रीवा शहर में शनिवार रात रानी तालाब के पास स्थित बसोर बस्ती में कुचवधिया (कंजर) और बंसल समाज में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर शराब की खाली बोतलों से भी हमला किया गया। इस दौरान महिलाओं ने भी लड़ाई लड़ी और छत पर चढ़कर पत्थर और शराब की बोलतें फैंकती हुई नजर आईं। इससे बस्ती के लोग दहशत में आ गई। 


Trending Videos
MP Rewa Violence: Stone Pelting, Bottle Attacks, and Women Joining the Clash Police Also Targeted
सूचना पर पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

रात करीब नौ बजे हालत बिगड़ने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पूरी बस्ती को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। गनीमत रही है कि इस विवाद में किसी की जान नहीं गई। पुलिस के अनुसार विवाद में 4-5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, सामान और सिविल लाइन थानों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
MP Rewa Violence: Stone Pelting, Bottle Attacks, and Women Joining the Clash Police Also Targeted
शराब की खाली बोतलों से हमला। - फोटो : अमर उजाला

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बसोर बस्ती में कुचवधिया (कंजर) और बंसल समाज के कुछ लोग शराब पीते समय आपस में भिड़ गए थे। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस दौरान एक पक्ष के लोग शिकायत के लिए थाने पहुंचे, लेकिन तब तक बस्ती में झड़प तेज हो गई।

MP Rewa Violence: Stone Pelting, Bottle Attacks, and Women Joining the Clash Police Also Targeted
रीवा की बसोर बस्ती में पुलिस ने संभाला मोर्चा। - फोटो : अमर उजाला
बस्ती में पुलिस की तैनाती
सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष थाने में शिकायत के लिए आया था, उसी दौरान बस्ती में पत्थरबाजी शुरू हो गई। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। अब माहौल शांत है, लेकिन पुलिस बल की तैनात, टीम हालत पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने कहा कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती जारी है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed