{"_id":"3e6acab71590d59c4fb4528f0040abb1","slug":"one-night-stay-at-world-s-largest-grave-in-paris","type":"story","status":"publish","title_hn":"दम है तो यहां एक रात गुजारिए और खुद को परखिए","category":{"title":"Supernatural Stories","title_hn":"भूत-प्रेत","slug":"super-natural-stories"}}
दम है तो यहां एक रात गुजारिए और खुद को परखिए
टीम डिजिटल/अमर उजाला
Updated Sat, 05 Mar 2016 04:14 PM IST
सार
- भूमिगत कब्रों के तहखाने में करीब 60 लाख इंसानों के कंकाल
- कंपनी ने यह ऑफर फ्री रखा है, बस जरूरत है जिगरा दिखाने की
विज्ञापन
पैरिस का कैटाकॉम्ब
- फोटो : daily mail
विज्ञापन
विस्तार
वैसे तो कब्रिस्तान में रात गुजारने की बात सुन कर ही शरीर में सिहरन सी पैदा हो जाती है लेकिन अगर आपको खतरों से खेलने का शौक है और डर पर जीत पाना चाहते हैं तो इस मौके को आजमा सकते हैं।
Trending Videos
फ्रांस की कंपनी एयरबीएनबी ऐसे दो लोगों को दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान में एक रात गुजारने का अवसर दे रही है जो निडर हों। पैरिस में बने इस भूमिगत कब्रों के तहखाने में करीब 60 लाख इंसानों के कंकाल बेताबी से इंतजार कर रहे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने यह ऑफर फ्री रखा है, बस जरूरत है जिगरा दिखाने की। इसमें भाग लेने के लिए लोगों को 100 शब्दों का एक लेख लिख कर यह बताना होगा कि वो क्यों इस कब्रिस्तान में रात बिताने वाले दुनिया के सबसे पहले निडर प्रतिभागी बनना चाहतें हैं।
जीतने वाले दो लोगों को इस पूरे ऑफर में कई दिलचस्प चीजें मिलेंगी। कब्रिस्तान घूमने के साथ साथ एक ऐसा आदमी भी मिलेगा जो इन दो लोगों को सोने से पहले कुछ डरावनी कहानियां सुनाएगा। इस दौरान कंपनी ने कब्रिस्तान की सुरंगों को भी अपनी निगरानी में ले लिया है।
इन सब के बीच सिर्फ एक छोटा सा नियम रखा गया है कि प्रतिभागियों को कब्रों और कब्रिस्तान की इज्जत करनी होगी। कपंनी के मैनेजर का कहना है, ''हमारे पर्यटक हमेशा नए और असली अनुभवों को पाना चाहते हैं इसलिए हमने सोचा कि हैलोवीन के मौके पर हड्डियों और भूतों के बीच रात बिताने से ज्यादा अनोखा क्या होगा।'
विदेशों में हैलोवीन एक बहुत खास अवसर की तरह मनाया जाता है। इसमें लोग डरावनी और अनोखी पोषाकें पहन कर पार्टी में जाते हैं तो कुछ डेयर दिखाने वाले काम करना पसंद करते हैं। कब्रिस्तान घूमना भी इसमें शामिल है।