{"_id":"5ef5db708ebc3e42f4415e23","slug":"up-board-10th-12th-exams-result-2020-follow-these-6-steps-and-get-result-easily","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board Result 2020: छह आसान चरणों के जरिए 'अमर उजाला' पर देखें बारहवीं कक्षा का रिजल्ट","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
UP Board Result 2020: छह आसान चरणों के जरिए 'अमर उजाला' पर देखें बारहवीं कक्षा का रिजल्ट
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Sat, 27 Jun 2020 02:12 AM IST
विज्ञापन
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
UP Board Result: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं समय पर संपन्न हुईं। अब उम्मीदवारों को यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणामों का इंतजार है। परिणाम जारी होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में छात्रों के लिए बेहद जरूरी है ये जानना कि परिणाम कहां और कब देखें।
बता दें कि मार्च में महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया रूकवानी पडी थी। फिर ये प्रक्रिया मई में दोबारा शुरू की गई। अब परिणाम 27 जून को जारी होने वाले हैं।
छात्र-छात्राएं सबसे पहले परिणाम अमर उजाला की MYRESULTPLUS वेबसाइट https://results.amarujala.com/ पर देख सकते हैं। बता दें कि हर साल सबसे पहले अमर उजाला की अंग्रेजी रिजल्ट वेबसाइट बोर्ड के परिणाम घोषित करती है।
खुद को रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें-
चरण -1 उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण -2 उसके बाद यूपी बोर्ड 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण -3 अब आपके सामने दो लिंक खुलेंगे।
चरण -5 नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
चरण - 6 सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका सामने परिणाम खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- UP Board Result 2020: परिणाम जारी होने से पहले ही 4.80 लाख छात्रों को बोर्ड ने किया बाहर
Trending Videos
बता दें कि मार्च में महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया रूकवानी पडी थी। फिर ये प्रक्रिया मई में दोबारा शुरू की गई। अब परिणाम 27 जून को जारी होने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र-छात्राएं सबसे पहले परिणाम अमर उजाला की MYRESULTPLUS वेबसाइट https://results.amarujala.com/ पर देख सकते हैं। बता दें कि हर साल सबसे पहले अमर उजाला की अंग्रेजी रिजल्ट वेबसाइट बोर्ड के परिणाम घोषित करती है।
खुद को रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें-
चरण -1 उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण -2 उसके बाद यूपी बोर्ड 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण -3 अब आपके सामने दो लिंक खुलेंगे।
- UP Board Result 2020 Class 12 (Intermediate) - Register Here
- UP Board Result 2020 Class 10 (High School) - Register Here
चरण -5 नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
चरण - 6 सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका सामने परिणाम खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- UP Board Result 2020: परिणाम जारी होने से पहले ही 4.80 लाख छात्रों को बोर्ड ने किया बाहर