{"_id":"5c12467042c7925cdc2615a0","slug":"world-s-most-haunted-places-there-stories-will-scare-you","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया की सबसे डरावनी हवेलियां जिनकी कहानियां ही सुनकर कांप जायेंगे","category":{"title":"Supernatural Stories","title_hn":"भूत-प्रेत","slug":"super-natural-stories"}}
दुनिया की सबसे डरावनी हवेलियां जिनकी कहानियां ही सुनकर कांप जायेंगे
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 13 Dec 2018 05:39 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : demo
ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के बीच में चट्टानों से लेकर डरावने होटलों में ला स्टीफन किंग तक, पिशाचों के मशहूर घरों से लेकर स्लेविक यूरोप की गहराई में विकृत पेड़ों तक दुनिया के सबसे रहस्मयी स्थानों की यह सूची न चाहते हुए भी इन जगहों पर एक बार जाने के लिए आपको मजबूर कर देगी।
Trending Videos
- फोटो : सोशल मीडिया
द बांफ स्प्रिंग होटल, कनाडा
कनाडा के बांफ स्प्रिंग होटल को भूतिया किस्सों और रहस्यमय घटनाओं का एक बड़ा घर माना जाता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस होटल के 873 कमरे में एक पुरे परिवार की हत्या कर दी गयी थी। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं की आज भी वहां एक आदमी लोगों के कमरे की घंटी बजाता है और फिर गायब हो जाता है। ये भूतिया होटल देखने में काफी खूबसूरत है।
कनाडा के बांफ स्प्रिंग होटल को भूतिया किस्सों और रहस्यमय घटनाओं का एक बड़ा घर माना जाता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस होटल के 873 कमरे में एक पुरे परिवार की हत्या कर दी गयी थी। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं की आज भी वहां एक आदमी लोगों के कमरे की घंटी बजाता है और फिर गायब हो जाता है। ये भूतिया होटल देखने में काफी खूबसूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- फोटो : सोशल मीडिया
दी बरमूडा त्रिएंगल, अटलांटिक ओसियन
खोए हुए नावक और गायब जहाजों की कहानियां, दुर्घटनाग्रस्त विमान और यहां तक की गायब मनुष्य भी सदियों से पानी से उभर आते हैं, इतना भयावह है बरमूडा त्रिभुज।आधे मिलियन वर्ग मील के विशाल क्षेत्र को शैतान के त्रिभुज के रूप में भी जाना जाता है।
खोए हुए नावक और गायब जहाजों की कहानियां, दुर्घटनाग्रस्त विमान और यहां तक की गायब मनुष्य भी सदियों से पानी से उभर आते हैं, इतना भयावह है बरमूडा त्रिभुज।आधे मिलियन वर्ग मील के विशाल क्षेत्र को शैतान के त्रिभुज के रूप में भी जाना जाता है।
- फोटो : सोशल मीडिया
क्रूक्ड फॉरेस्ट, पोलैंड
पूरे जंगल लगभग 90 डिग्री पर झुका हुआ प्रतीत होता है।इस जंगल पर कई बार ये चर्चा हो चुकी है कि, इस तरह लकड़ियों के असामान्य दिखने का क्या कारण हो सकता है।
पूरे जंगल लगभग 90 डिग्री पर झुका हुआ प्रतीत होता है।इस जंगल पर कई बार ये चर्चा हो चुकी है कि, इस तरह लकड़ियों के असामान्य दिखने का क्या कारण हो सकता है।
विज्ञापन
bhangarh fort Haunted
भानगढ़ फोर्ट, भारत
भानगढ़ राजस्थान के अलवर जिले में है, बड़ी तादाद में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं लेकिन रात होने से पहले ही वापस चले जाते हैं। आस पास के लोग कहते हैं कि रात के वक्त यहां पर पायल की आवाजें सुनाई देती हैं और घुंघरुओं की गूंज भी। इस किले का निर्माण 15वीं या 16वीं शताब्दी में हुआ। ये किला भूतिया कैसे बना इस बारे में कई कहानियां सुनाई जाती हैं।
भानगढ़ राजस्थान के अलवर जिले में है, बड़ी तादाद में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं लेकिन रात होने से पहले ही वापस चले जाते हैं। आस पास के लोग कहते हैं कि रात के वक्त यहां पर पायल की आवाजें सुनाई देती हैं और घुंघरुओं की गूंज भी। इस किले का निर्माण 15वीं या 16वीं शताब्दी में हुआ। ये किला भूतिया कैसे बना इस बारे में कई कहानियां सुनाई जाती हैं।